Lalitpur News: ललितपुर। रक्तदान महादान कार्य है यह बड़ा महान, देकर जरूरतमंद को जीवनदान, बन जा तू भी एक महान। रक्तदान के इस महाकुंभ में देकर अपना योगदान, कर दे अपने रक्त के कुछ कतरों का दान। कितने परिवारों की खुशियां बचे करो यह पुण्य काम, चलो आओ पहले मिलकर करें रक्तदान। रक्तदान से मिला है मौका जीवन रक्षक बनने का, पुण्य ऐसा जिसको करने से नहीं डरने का। रक्तदान से मिलता है सम्मान रक्तदान है जीवनदान।
इसी क्रम में विगत दिवस समिति द्वारा तीन रक्तदाताओं ने अलग-अलग मरीजों को रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में भर्ती 10 वर्षीय बच्चा जिसके साथ में सिर्फ उसकी मां थी और साथ में कोई नहीं था जो कल शाम से अपने बेटे को ब्लड के लिए परेशान हो रही थी लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली। समिति की तरफ से पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत जीवन यादव बाबूजी ने ब्लड बैंक पहुंचकर इस बच्चे को छठवीं बार रक्तदान किया।
Lalitpur News: जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से तीन रक्तवीरों ने किया रक्तदान
दूसरा रक्तदान दो वर्षीय बच्चा पंकज कौशिक को पत्रकार आरिफ ने चौथी बार रक्तदान किया और तीसरा रक्तदान पूराकलां निवासी राहुल विलगईया को डॉक्टर नितिन जैन किया रक्तदान। इन तीनों मरीजों की सूचना जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को जब मिली तो उन्होंने तत्काल तीनों मरीजों को ब्लड की व्यवस्था कराई और अपने सहयोगी मित्रों से संपर्क किया और संपर्क करने के कुछ ही समय तीन रक्तदाताओं ने भीषण गर्मी में ब्लड बैंक पहुंचकर तीनों मरीजों को रक्तदान किया और सच्ची मानवता का परिचय दिया।
तीनों मरीजों के परिजनों ने सभी रक्तवीरों का और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का हदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया और कहा कि रक्तदान करना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है क्योंकि रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। रक्तदान करने के बाद सभी रक्तवीरों ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी और अच्छा महसूस हो रहा है कि हमारा ब्लड किसी जरूरतमंद के लिए काम आ रहा है यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है क्योंकि रक्तदान एक ऐसा दान है जिसका कोई मोल नहीं है रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमारे शरीर में नया खून बनता है इसलिए जब भी मौका मिले जरूरतमंद के लिए तो रक्तदान अवश्य करें। (Lalitpur News)
तीनों रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) बलराम राज, शालू पटेरिया, रजनीश पुरोहित आदि मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Xfold 2 launch
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Samsung Galaxy A14 5G Smartphone: गरीबों के बजट में आया Samsung का 5G स्मार्टफोन, कीमत बहुत सस्ती
- Samsung Galaxy A54 Pro: पॉवरफुल बैटरी के साथ Samsung ने दी दस्तक! इसमें मिल रही 5000mAh बैटरी साथ में 50MP कैमरा, जानिए फीचर्स