Lalitpur News: अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन ने दी 25 लाख 37 हजार 500 रूपये की राहत राशि

Lalitpur News: ललितपुर। प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में विगत 24 जुलाई को हुई अत्यधिक वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसका संज्ञान देते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 25 लाख 37 हजार 500 की राहत राशि प्रदान की गई है, जो आज 27 जुलाई को उनके बैंक खातों में भेज दी गई है।

उन्होंने बताया है कि विगत दिनों जनपद में भारी बारिश हुई थी, जिससे जनजीवन, पशुपक्षी व लोगों के आशियाने भी टूटे हैं, इस दैवीय आपदा जिसमे 4 जनक्षति, 4 पशुक्षति व 140 मकानों की क्षति हुई है, जिससे प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 25 लाख 37 हजार 500 राहत राहत राशि दी गई है। उक्त राशि में मानव क्षति हेतु 4 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के अनुसार 16 लाख,

पशु क्षति हेतु 37500 प्रति पशु के अनुसार 1 लाख 50 हजार तथा 140 मकानो की क्षति हेतु 7 लाख 87 हजार 500 की धनराशि शामिल है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में डूबने से होने वाली जनहानि को राज्य सरकार द्वारा राज्य आपदा घोषित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा अतिवृष्टि, बाढ़, डूबने (बांध, नदी, नाले, नहर) डूबने से होने वाली जनहानियों को न्यूनीकृत किये जाने हेतु निरन्तर व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं।

Lalitpur News: बांधों व जलाशयों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें – प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव

उक्त के क्रम में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपायों का आमजनमानस तक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु क्या करें-क्या न करें से संबंधित एक पोस्टर विकसित किया गया एवं आम जनमानस में आपदा हेल्पलाइन न0-05176-272335, 05176-272613, 05176-272800 व 1077 जारी किए गए हैं, जिनपर फोन कर जनपद में किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आपदा प्रभावित की सूचना एवं आवश्यक जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।

प्रभारी जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान वर्षा के दृष्टिगत डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आमजन किसी भी बांध नदी, झरने, नहर, तालाबो के जलप्रपात से छेदछाड़ पानी की गहराई पता न होने पर उसे पार करने की कोशिश न करें तथा जलप्रपात के पास सेल्फी,

फोटो न निकाले, बाढ़ अतिवृष्टि के पानी के सम्पर्क में आयी खाद्य सामग्रियों का सेवन न करें, बाढ़ में डूबे हैंडपम्प के पानी का सेवन न करें, क्षमता से अधिक लोग नाव में न बैठें, बच्चों को बाढ़, अतिवृष्टि के पानी में न खेलने दें, बाढ़, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त एवं संरचनाओं में प्रवेश न करें। क्षतिग्रस्त बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें। क्षतिग्रस्त पुल या पुलिया को वाहन द्वारा पार करने की कोशिश न करें।

महत्वपूर्ण लिंक – Oppo Reno 10 Specs

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime