Lalitpur News: डगडगी गौशाला मामले में देवेंद्र कौशिक की जमानत टली, 12 जनवरी को सुनवाई

Lalitpur News: ललितपुर जिले के गिरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगडगी स्थित गौशाला से जुड़े मामले में आरोपी देवेंद्र कौशिक की जमानत पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो सका। बुधवार को जिला न्यायालय में प्रस्तावित सुनवाई को टाल दिया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय से कुछ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जनवरी तय कर दी।

अदालत में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि कुछ महत्वपूर्ण प्रपत्र अभी तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें न्यायालय के समक्ष रखना आवश्यक है। इन दस्तावेजों के बिना जमानत याचिका पर प्रभावी बहस संभव नहीं होने की बात कही गई। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दस्तावेज पेश करने के लिए समय देना उचित समझा और सुनवाई को आगे के लिए स्थगित कर दिया।

कोर्ट ने पहले ही मांगी थी अधिकारियों से रिपोर्ट

इससे पहले 2 जनवरी को हुई सुनवाई में न्यायालय ने विवेचक और क्षेत्राधिकारी मड़ावरा को निर्देश दिए थे कि वे घटना से पहले और घटना के बाद गौशाला की स्थिति से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कोर्ट ने विशेष रूप से गौशाला में मौजूद पशुओं की संख्या, उनके रख-रखाव की व्यवस्था और संचालन से जुड़े तथ्यों की जानकारी मांगी थी। यह रिपोर्ट 7 जनवरी तक पेश करने के निर्देश दिए गए थे।

सुनवाई की तारीख बढ़ने के साथ ही अब यह तय हुआ है कि 12 जनवरी को जमानत याचिका पर बहस के साथ-साथ विवेचक और क्षेत्राधिकारी मड़ावरा भी अपने-अपने दस्तावेज और रिपोर्ट अदालत में पेश करेंगे। इन रिपोर्टों के आधार पर न्यायालय मामले की वास्तविक स्थिति का आकलन करेगा और जमानत को लेकर फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़ें: Nokia Premier Max 2026: नोकिया प्रीमियर मैक्स 2026 की खासियतें, 250MP कैमरा और सुपर पावरफुल बैटरी

21 नवंबर के विवाद से जुड़ा है पूरा मामला

गौरतलब है कि यह पूरा मामला गिरार थाना क्षेत्र की डगडगी गौशाला से जुड़ा हुआ है, जहां 21 नवंबर को विवाद की स्थिति बनी थी। बताया गया कि गौशाला की व्यवस्थाओं और वहां रखे गए पशुओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हुए थे। इसी दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जिसे युवक देवेंद्र कौशिक द्वारा बनाया गया बताया गया।

विवाद के बाद ग्राम प्रधान की ओर से गिरार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र कौशिक के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामले में कानून व्यवस्था भंग करने और सामाजिक तनाव पैदा करने के आरोप भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana Gramin 2026: नए सर्वे में आपका नाम है या नहीं? ऐसे चेक करें नई लाभार्थी सूची

अगली सुनवाई पर टिकी हैं सभी की निगाहें

पुलिस ने मामले की जांच के बाद 25 नवंबर को देवेंद्र कौशिक को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और तब से वह जेल में बंद हैं। आरोपी की ओर से जमानत के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी है।

डगडगी गौशाला प्रकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर लगातार चर्चा बनी हुई है। एक ओर जहां इसे गौशाला प्रबंधन से जुड़े सवालों से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे कानून और व्यवस्था से संबंधित मामला बताया जा रहा है। अब 12 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आरोपी को जमानत मिलेगी या नहीं।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime