Lalitpur News: ललितपुर में इंस्टाग्राम रील से खुली दूसरी शादी की सच्चाई, इंदौर में पति ने रचाई लव मैरिज

Lalitpur News: ललितपुर जिले में सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक युवक को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर डाली गई एक शादी की रील ने उसकी दूसरी शादी का ऐसा खुलासा किया कि मामला सीधे थाने तक पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने पत्नी को मायके छोड़कर दूसरी महिला से चोरी-छिपे शादी कर ली और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया। यह पूरा मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ौली कलां से जुड़ा बताया जा रहा है। पहली पत्नी ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, गढ़ौली कलां गांव निवासी स्वाति की शादी 4 मई 2023 को सौरभ नामक युवक से हुई थी, जो बानपुर थाना क्षेत्र के टीकरा गांव का रहने वाला है। शादी के बाद शुरुआती कुछ महीने सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में स्वाति का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। स्वाति के मुताबिक, पति अक्सर मारपीट करता था और दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था। 13 नवंबर 2025 को सौरभ उसे मायके छोड़कर यह कहकर चला गया कि वह इंदौर काम करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Ration Card: ध्यान दें! 1 जनवरी से इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, आज ही पूरा करें यह जरूरी काम

इंस्टाग्राम रील से हुआ खुलासा

स्वाति ने बताया कि इंदौर पहुंचने के बाद सौरभ ने अपनी दूर की रिश्तेदार रश्मि से प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने 27 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित बगाज माता मंदिर में शादी की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से फोन पर बातचीत चल रही थी।

दूसरी शादी को छुपाने के बजाय सौरभ और रश्मि ने इंस्टाग्राम पर शादी की रील बना कर पोस्ट कर दी। यह रील स्वाति के एक रिश्तेदार ने देख ली और उसे भेज दी। वीडियो देखते ही स्वाति को सच्चाई का पता चल गया। इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: UP News: झांसी के फैमिली होटल ‘द क्राउन’ में पुलिस रेड, रूम नंबर-103 से 17 लोग गिरफ्तार

दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप

स्वाति ने आरोप लगाया कि उससे दो लाख रुपये दहेज की मांग की जाती थी। दहेज न मिलने पर उसके साथ मारपीट होती थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उसका कहना है कि दहेज न देने के कारण ही पति ने दूसरी शादी कर ली। स्वाति के पिता हरगोविंद अहिरवार ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से धमकियां मिलने लगीं।

उन्होंने कहा कि जब उनकी बेटी मायके में बैठी थी, तभी युवक ने दूसरी शादी कर ली। वहीं, सौरभ के परिजनों का कहना है कि बेटे की दूसरी शादी उसकी निजी पसंद है और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। दूसरी पत्नी रश्मि के परिजनों ने भी इसे परिवार का निजी मामला बताते हुए कोई हस्तक्षेप करने से इनकार किया।

मड़ावरा थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है। आरोपी पक्ष वर्तमान में इंदौर में रह रहा है, उन्हें बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime