Lalitpur News: जल विहार पर्व के चलते उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा सुम्मेरा तालाब का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रशासक द्वारा तालाब के घाटों का निरीक्षण अवर अभियंता एवं मुख्य स्टोर लिपिक को जल विहार के पूर्व समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रशासक द्वारा सर्वप्रथम सुम्मेरा तालाब के घाटों का निरीक्षण किया गया व साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया, जिसमें उनके द्वारा अवर अभियंता एवं निर्माण लिपिक को निर्देश दिए कि जो भी घाट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उनकी तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराई जाए। इसके उपरांत प्रशासक द्वारा मंदिर परिसर एवं सुम्मेरा तालाब के घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु मुख्य स्टोर लिपिक को निर्देशित किया गया।
Lalitpur News: जल विहार पर्व के चलते बैठक की गई
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्ष को निर्देश दिए गए कि जल विहार पर्व के पूर्व तालाब, तालाब के समस्त घाटों व मंदिर परिसर के अंदर विशेष रूप से टीमें लगाकर साफ-सफाई व्यवस्था एवं घाटों की रंगाई-पुताई का कार्य जल विहार के पूर्व सम्पन्न करा लिया जाए।
इसके उपरांत उपजिलाधिकारी सदर/प्रशासक द्वारा नझाई बाजार स्थित आईसीसीसी (कमाण्ड सेन्टर) पर जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ जल विहार पर्व के चलते बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान प्रशासक कमाण्ड सेन्टर में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर एवं संचालक से नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि के जाने में जानकारी ली गई। इसके उपरांत जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल विहार पर्व के चलते जो विमानों का रूट मार्ग है उस पर जो सड़के उखड़ी पड़ी है व पाईप लाइन डालने के चलते अव्यवस्थित हो गई है उन्हें तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए। विमानों के रूट मार्ग पर लीकेज की व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Lalitpur News: वाचनालय का भी निरीक्षण किया गया
विद्युत विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया गया कि विमानों के रूट में जहां पर विद्युत लाइन के खंबे अव्यवस्थित है, उन्हें ठीक कराया जाए, तार आदि जो सड़कों पर झूल रहे है उन्हें व्यवस्थित किया जाए। इसके उपरांत नगर पालिका के अवर अभियंता, संबंधित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व मुख्य स्टोर लिपिक को निर्देशित किया गया कि जल विहार के पूर्व समस्त घाटों की मरम्मत कराई जाए, उनकी रंगाई-पुताई कराई जाए, रूट मार्ग की समस्त सड़कों की मरम्मत
कर गड्ढे आदि भरवाये जाये व मार्गों पर लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत प्रशासक द्वारा कमाण्ड सेन्टर एवं राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन पुस्तकालय एवं वाचनालय का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, पार्षद गिरीश पाठक सोनू, पार्षद प्रतिनिधि अमरदीप रजक, कर अधीक्षक राजेश जैन, अवर अभियंता खुशबू खान, अवर अभियंता निधि पाण्डेय, मुख्य स्टोर लिपिक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक सुधीर रावत, श्रीरामलीला हनुमान जंयती महोत्सव समिति अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, हरविंदर सलूजा, प्रबल सक्सेना, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।