Lalitpur News: ललितपुर गायिका राधा आत्महत्या कांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Lalitpur News: पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर, अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जाखलौन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2026 धारा- 316(2)/108 BNS में वांछित अभियुक्त नरेन्द्र पुत्र शिवराज अहिरवार उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम जमुनिया थाना जाखलौन जनपद ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
 

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त द्वारा उसकी पत्नी के रुपये वापस न करना व प्रताड़ित करना, जिससे क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना। सूचना पर थाना जाखलौन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर, मृतका के शव को कब्जा पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर, शव का पोस्टमोर्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर थाना जाखलौन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए थाना जाखलौन पुलिस द्वारा सर्विलांस (टेक्निकली/मैनुअली) व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
 
 

पूछतांछ का विवरण

अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब मैं राधा अहिरवार का दूर का रिश्तेदार लगता हूँ। जब भी राधा को कहीं भी/ लोकगीत गाने के लिये जाना होता था, तो मैं साथ में जाता था। हम लोगो का आपस में पैसे का लेन-देन भी था, जिसको लेकर हम लोगो के मध्य वाद-विवाद होता रहता था। 05.01.2026 को भी राधा द्वारा मुझसे अपने पैसे मांगे गये। मेरे पास पैसे नही थे, और हम लोगो का वाद-विवाद हो गया और राधा ने इस बात से आहत होकर आत्महत्या कर ली। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे मांफ कर दीजिये।  
 

गिरफ्तार करने वाली टीम

अर्जुन सिंह थानाध्यक्ष जाखलौन जनपद ललितपुर मय टीम।
 
नोट- दिनांक 05.01.2026 को श्रीमती राधा अहिरवार उपरोक्त किसी के यहां लोकगायन को नही गयी थी, न ही राधा उपरोक्त को किसी के द्वारा अपमानित किया गया था। केवल पैसे के आपसी विवाद के कारण उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है।
 

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime