Lalitpur News Update 2022: (ललितपुर)। नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने एहतियाती डोज लेकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शुरू किए गए निःशुल्क एहतियाती डोज अभियान के मेगा कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर के ऐसे लाभार्थी, जिन्हें कोरोना के दोनों डोज लगे हुए छह माह का समय हो चुका है, वह एहतियाती डोज अनिवार्य रूप से ले।
एहतियाती डोज के संबंध में मोबाइल पर सूचना प्रसारित की गई है। सरकार चाहती है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहें और अपने परिवार के साथ प्रदेश के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाए। उन्होंने जनपद वासियों से एहतियाती डोज लेने की अपील की। श्रम राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोहर लाल पंथ ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।
कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है
Lalitpur News Update 2022: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जे एस बक्शी ने बताया कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर बने कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 साल से ऊपर के ऐसे लाभार्थी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए छह माह का समय हो चुका है उन्हें एहतियाती डोज लगाया जा रहा है। 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क एहतियाती डोज (प्रिकॉशन) लगाई जा रही है। हालांकि 60 वर्ष की आयु से ऊपर वालों के लिए यह टीका पहले से ही लग रहा है।
Lalitpur News Update 2022: यह रहे एहतियाती डोज कैंप में उपस्थित
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला प्रभारी अनिल, महामंत्री वंशीधर श्रीवास, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश लोधी, अशोक रावत,पार्षद अनुराग जैन, सुरेंद्र जैन, सोनू चौबे, गौरव गौतम, संदीप बुंदेला, दीपक वैद्य, जिला विद्यालय निरीक्षक एस एस वरुण, नोडल अधिकारी नगर डा राजेश भारती, प्रधानाचार्य नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज नमिता गुप्ता,यूनिसेफ से अर्पिता,गोलू चौबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। नोडल अधिकारी डा राजेश भारती ने बताया कि कोतवाली के सामने रेन बसेरा में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने, जिला अस्पताल पुरुष में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन व भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने, नेहरू नगर पीएचसी पर नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू ने, गोविंद नगर पीएचसी में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने मेगा केंप का शुभारंभ किया।
Lalitpur News Update 2022: 141 सत्रों पर लगाई गई डोज
जनपद के 141 केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। इनमें जखौरा में 27 तालबेहट में 27 महरौनी में 31, बिरधा में 19,, मड़ावरा में 26 केंद्र बनाए गए थे। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार शामिल रहे। इसके अलावा नगर क्षेत्र में जिला पुरुष चिकित्सालय,रेन बसेरा नगर पालिका बालिका इंटर कालेज रावर, प्रीति राठोर आंगनबाड़ी केंद्र बड़ापुरा, सुनीता ग्वाला आंगनबाड़ी केंद्र मोती मंदिर के पास घुसयाना, निर्मला साहू आंगनबाड़ी केंद्र नदी पुरा, गीता मीनाक्षी पंथ आंगनबाड़ी केंद्र लिटिल फ्लावर स्कूल गांधीनगर, नेहरू नगर अस्पताल, गोविंद नगर अस्पताल, मोहिनी पंथ आंगनवबाड़ी केंद्र लक्ष्मीपुरा में भी वैक्सीनेशन किया गया।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Bsnl Recharge Plan: अब महंगे रिचार्ज से मिली राहत, मात्र 19 रूपये के रिचार्ज में पाएं पूरे 30 दिनों तक वैलिडिटी, जानें पूरी डिटेल
- Teeth Whitening Powder: मोतियों जैसे दांतों में चमक लाएं मात्र 3 मिनट में, जानें Teeth Powder के बारे में
- How To Prevent Baldness: कम उम्र में हो गए गंजे, इन 3 तेलों का करें इस्तेमाल रूकेगा सिर का गंजापन
- Moto E32s Smartphone: Motorola लाया मात्र 8,999 रूपये में धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 40 घंटे का है दमदार नॉन स्टॉप बैकअप, जानें फीचर्स
- Fake Aadhar card: सरकार ने 6 लाख फर्जी आधार कार्डों को किया कैंसिल, कहीं आपका तो नहीं है नकली आधार कार्ड, ऐसे करें चेक