Lalitpur News Update 2022: अजगर का गजब तांडव! खेत में निकला अजगर, लोगों को देख पूंछ के भर खड़ा हो गया खड़ा

Lalitpur News Update 2022: (ललितपुर)। वर्तमान में अभी बरसात का मौसम है। ऐसे में जो जमीन है पूरी तरह से गीली हो गई है। इस स्थिति में जो भी जीव जन्तु होते हैं वह अपना घर जमीन के अंदर बनाए रहते हैं। अत्यधिक बारिश होने के कारण जब जमीन गीला हो जाती है तो जीव जन्तुओं के रहने के स्थान में पानी भर जाता है इस स्थिति में वह जन्तु बाहर की ओर निकलते हैं। आज 21 अगस्त 2022 को एक विशालकाय अजगर एक किसान के खेत में रैंगता हुआ दिखाई दिया। जब किसान ने अजगर को देखा तो उसने सोचा कि खेत पर जानवर भी बंधे रहते हैं कहीं अजगर उन्हें नुकसान न पहुंचा दे। किसान अजगर के पास पहुंचा तो शातिर अजगर पूंछ के बल खड़ा हो गया और अपना रोद्र रूप दिखाने लगा। आइए आगे जानते हैं अजगर के अजब तांडव के बारे में।

Lalitpur News Update 2022: अजगर का गजब तांडव

खबर की पूरी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर से सटी हवाइ पटटी क्षेत्र में छोटा सा गांव ग्राम सिवनी खुर्द वसा हुआ है। इस गांव में लोग निवासरत रहते हुये आस पास के क्षेत्र में खेतीबाड़ी भी करते हैं। आज सुबह के दरमियान एक किसान को अचानक खेत में रैंगता हुआ अजगर दिखाई दिया। जैसे ही किसान अजगर के पास पहुंचा तो अजगर अपने रोद्र रूप में आते हुये तांडव मचाने लगा और एक पूंछ के बल खड़ा हो गया। हालांकि वहां के लोगों ने अजगर पर किसी तरह से काबू पा लिया और अजगर को अपने बस में करते हुये उसे दूर जंगली स्थान पर छोड़ दिया।

Lalitpur News Update 2022: अजगर जहां भी दिखे रहें सावधान

आपको बता दें कि इस बरसात के मौसम में अनेक प्रकार के कीड़े मकोढे़ जमीन से ऊपर आ गये हैं और किसी भी स्थान पर विचरण कर रहे हैं। ऐसे में लोगों से यही सलाह के कि वह जहां भी जाएं विशेष सुरक्षा और सुविधा के जायें। क्योंकि यह जहरीले कीढ़े बहुत ही खतरनाक होते हैं। अगर इन्होंने आपको एक बार अपने आगोश में ले लिया तो अपना बचाव बहुत असंभव हो जाता है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime