ललितपुर पुलिस की सख्ती: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार – Lalitpur News

Lalitpur News: पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जखौरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 207/24 धारा 316(2),318(4),338,336(3), 340(2), 352, 351(2) BNS में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अमरसिंह पुत्र राम बहादुर सिंह उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम अटेसुआ थाना इटौजा जनपद लखनऊ को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

घटना का विवरण

वादी देवेन्द्र पुत्र रामनाथ अहिरवार नि0 बाँसी थाना जखौरा जनपद ललितपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण द्वारा दो माह पूर्व वादी व अन्य पीडितों को संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर रूपये ले लेना तथा कूटरचित नियुक्ति पत्र वादी को देना तथा प्रार्थी द्वारा विपक्षी के घर जाकर धोखाधडी के सम्बन्ध में उलाहना देना व रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज कर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिया गया था। सूचना के आधार पर थाना जखौरा जनपद ललितपुर मे 

08.08.2024 को मु0अ0सं0 207/2024 धारा 316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) BNS मे अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्तगण 1- रामप्रसाद सेन व 2- संजीव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा सर्विलांस (मैनुअली/टैक्नीकल), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की मदद से अभियुक्त अमर सिंह उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में पिता-पुत्र को लाभ मिलेगा या नहीं, जानें सच्चाई

पूछतांछ का विवरण

अभियुक्त अमर सिंह ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब मैं व मेरा साथी रामप्रसाद लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से रूपया ले लेते थे तथा उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र दे देते हैं और उनसे मिले रूपयो को आपस में बांट लेते हैं। हमारे गिरोह के अन्य सदस्य भोले भाले बेरोजगार लोगो को टारगेट करते हैं तथा उनसे विभिन्न विभागो में नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये इकठ्ठा करते हैं और उन्हे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ज्वानिंग लेटर देते हैं।

मैने और मेरे अन्य साथियो ने पीड़ित देवेन्द्र व अन्य लोगों की नौकरी लगवाने के बहाने से उनसे लाखो रुपये ले लिए थे ओर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए थे और उन लोगों से कह दिया गया कि तुम लोगो की नौकरी नगर पंचायत तालबेहट में लग गयी है। उसके बाद मुझे पता चला कि रामप्रसाद व अन्य साथियों पर मुकदमा लिख गया है और उन लोगों को पुलिस पकड़कर ले गयी है, तबसे मै छिपछिपाकर रह रहा था। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे मांफ कर दीजिये।

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वैश्य थाना जखौरा जनपद ललितपुर, उ0नि0 अभिषेक पंवार थाना जखौरा जनपद ललितपुर, हे0का0 विक्रम विशाल द्विवेदी थाना जखौरा जनपद ललितपुर, का0 योगेश सिंह थाना जखौरा जनपद ललितपुर।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime