Lalitpur Latest News: ललितपुर जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया पूरा सामान तीन बैट्री और एक इनवर्टर, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹50,000 है बरामद कर लिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह एंव क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पाली पुलिस द्वारा थाना पाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 99/2025 धारा 305 BNS में प्रकाश
में आये वांछित अभियुक्त 01.करन अहिरवार पुत्र रामदास उम्र करीब 21 वर्ष नि0 पिपरी मुहल्ला कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर 02.इकबाल पुत्र अहमद उम्र करीब 19 वर्ष नि0 मुहल्ला हजारिया कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर व 02 नफर बाल अपचारी अभियुक्तों को कांशीराम कालोनी कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये, न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Lalitpur Latest News: घटना का विवरण
वादिया मुकदमा प्रधानाध्यापक कन्या उच्च प्रा0 विद्यालय कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय में रखी दो अदद बैट्री व एक अदद इनवर्टर चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना पाली पर मु0अ0सं0 99/2025 धारा 305 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना पाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो से प्राप्त फुटेज का तकनीकी व तार्किक रूप से अवलोकन व विश्लेषण कर एकत्रित साक्ष्यों (टेक्निकली/ मैन्युअली) की मदद से अथक प्रयास करके अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
Lalitpur Latest News: गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व उम्र
1.करन अहिरवार पुत्र रामदास उम्र करीब 21 वर्ष नि0 पिपरी मुहल्ला कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर।
2.इकबाल पुत्र अहमद उम्र करीब 19 वर्ष नि0 मुहल्ला हजारिया कस्बा व थाना पाली जनपद ललितपुर।
व 02 नफर बाल अपचारी
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम
1. उ.नि. देवेन्द्र सिंह, थाना पाली जनपद ललितपुर।
2. उ.नि.आदेश कुमार थाना पाली जनपद ललितपुर।
3. का.सुदर्शन पाठक थाना पाली जनपद ललितपुर।
4. का.गोलू थाना पाली जनपद ललितपुर।
5. का.ऋषभ सागर थाना पाली जनपद ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur Neelkantheshwar Temple Sawan: सावन का तीसरा सोमवार: नीलकंठेश्वर मंदिर में टूटा आस्था का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं का जनसैलाब!
- SC ST OBC Scholarship: छात्रों के लिए खुशखबरी! अब मिलेंगे ₹48,000 की स्कॉलरशिप, अभी करें अप्लाई!

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।