Lalitpur Police News: पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर, ललितपुर में आरटीसी प्रशिक्षण के लिये आये रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान आरक्षियों को ट्रेनिंग की बेसिक जानकारी देते हुए, अनुशासन, अच्छा आचरण, सोशल मीडिया पॉलिसी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली बेहतर मूलभूत सुविधाये प्रदान करने के
सम्बन्ध में अधि0/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी। ट्रेनिंग के दौरान दैनिक दिनचर्या के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अभ्यर्थियों को वर्तमान में टैक्नोलाजी का सदुपयोग करते हुए अपना कौशल विकास करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस के आचरण जैसे रूढिवादी सोच, गैर पक्षपात पूर्ण कार्य, महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया।
Lalitpur Police News: पुलिस की नौकरी केबल एक जॉब नही, बल्कि यह लोगो के प्रति सम्पूर्ण समर्पित भाव से की गयी सेवा है
पुलिस को ईमानदारी पूर्वक जाति, धर्म व राजनैतिक बातो से परे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु अवगत कराया गया। उ0प्र0 पुलिस के गौरवमयी इतिहास में आने वाले अगले 35 से 40 वर्षों तक बदलते हुए समय को देखते हुए एक बीट आरक्षी की भूमिका बहुत अहम हो जाती है। आरक्षी पद से ही हमारी पुलिस प्रणाली मजबूत होती है तथा अपराधियों व अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलती है, के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। ट्रैनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अनुशासन में रहने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया पॉलिसी के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विस्तार से बताया गया।
Lalitpur Police News: ब्रीफिंग के दौरान रिक्रूट आरक्षियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछ कर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
तत्पश्चात अभ्यर्थियों को महिला सम्बन्धी सुरक्षा व शासन द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में संचालित अभियानों के सम्बन्ध में बताया गया। शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान आउटडोर में होने वाली क्रियाये जैसे पीटी, योगासन, खेलकूद आदि के महत्व के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया। सभी अभ्यर्थियों को बेसिक पुलिसंग के बारे में जानकारी देकर, अपनी ड्यूटी को सेवा भाव के रूप में करने के सम्बन्ध में बताया गया। अभ्यर्थियों को एक आरक्षी के कर्तव्य व दायित्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अभ्यर्थियों को पुलिस मुख्यालय से दिये गये आदेशो-निर्देश का पालन करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को सभी से मधुर व्यवहार रखने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Free Ration New Rules: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम, न करें ये गलती वरना बंद हो सकता है राशन
- PM Kisan Yojana Update: कहीं आपकी 20वीं किस्त न रुक जाए! पीएम किसान योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।