Lalitpur News: जनपद ललितपुर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली क्षेत्र के 4 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अब इन फरार अपराधियों की तलाश में सक्रिय हो गई है।
जनपद ललितपुर के थाना कोतवाली ललितपुर में अभियुक्तगण- 1- अजय कुमार स्वर्णकार पुत्र सुरेशचन्द्र स्वर्णकार नि0 काशानाथ मोहल्ला थाना कोतवाली व जिला जालौन, 2- अरविन्द कुमार कुशवाहा पुत्र सूरज सिंह नि0 नया पाठकपुरा कोंच रोड थाना कोतवाली उरई जिला जालौन, 3- मानवेन्द्र द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी नि0 मिझौना थाना कोतवाली माधौगढ़ जिला जालौन, 4- शशिभानू पुत्र इन्दल सिंह नि0 ग्राम हरदोई राजा थाना कोतवाली व जिला जालौन के विरूद्ध मु0अ0सं0 612/2024 धारा 111/318/61(2)/352/351(3) BNS का अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त वांछित है।
अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा टीमों का गठन किया गया है तथा गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये की धनराशि का ईनाम घोषित किया गया है। जिसकी सूचना पुलिस को देने वाले को 25 हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवीन चयनित एआरपी का किया स्वागत
- Realme C71: फीचर्स में दमदार, डिजाइन में सबसे खास, Realme का यह फोन हो रहा है वायरल

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।