Lalitpur Teacher News: शिक्षकों ने बीईओ बिरधा को समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

Lalitpur Teacher News: ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली ब्लॉक इकाई बिरधा के अध्यक्ष विनय ताम्रकार के नेतृत्व में स्कूल व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर बीईओ बिरधा गौरव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विनय ताम्रकार ने कहा कि शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा है।

शिक्षकों एवं विद्यालय संबंधी समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए। इस दौरान ब्लॉक मंत्री गौरीशंकर सेन, जिला संगठन मंत्री विनय रजक, जिलामंत्री हरिशचंद्र नामदेव, शैलेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण चौबे, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव साहू, ब्लॉक कोषाध्यक्ष स्वदेशभूषण, उप सभापति वेतन भोगी ऋण समिति अवधेश कुशवाहा, कल्यान पटेल, दीपेन्द्र पुरोहित, जाहर राजपूत,

कमलेश श्रीवास्तव, दामोदर साहू, अभिषेक सोनी, सुनीत कौशिक, रामभरत निरंजन, रूपसिंह, अनिल विश्वकर्मा, रामनरेश यादव, भारतमणि कटारे, सुखसिंह राजपूत, मुहम्मद असलम, भागचन्द कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, चन्द्रकुमार राजपूत, धर्मेश शर्मा, मुकेश कुशवाहा, श्रीमन् अहिरवार मौजूद रहे।

Lalitpur Teacher News: इन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

● स्कूलों को MDM की कन्वर्जन राशि एवं खाद्यान्न बच्चों की संख्या के सापेक्ष समय से भेजी जाये।

● स्कूलों को MDM मद में भेजी जाने वाली राशि में से कितनी राशि फल,सामग्री क्रय ,कन्वर्जन राशि है और कितने माह की है यह जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये।

● शासन द्वारा DBT के मध्यम से बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में जो धनराशि भेजी जा रही है उसका उपभोग बच्चों के लिये ड्रेस, जूता, मोजा, बैग आदि में व्यय किया जाना है और यह जानकारी प्रत्येक शिक्षक SMC एवं PTA

की बैठक में अभिभावकों को दी जाती और मीटिंग के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया जाता है।इसके बाद भी जिन बच्चों के अभिभावक बच्चों को ड्रेस, जूता,बैग आदि नहीं खरीदते हैं तो इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेवार नहीं ठहराया जाये।

● जीर्णशीर्ण स्कूलों की जाँच विभागीय निर्माण अभियन्ता के द्वारा कराई जाए और सुरक्षित कक्षा कक्षों का चिन्हीकरण किया जाए।जिससे शिक्षक अनावश्यक परेशानी एवं किसी भी दुर्घटना से बचे।

● कंपोजिट राशि माह मार्च में उपभोग हो चुकी है। इसके बाद भी विद्यालय में कई प्रकार की आवश्यकता पूर्ति के लिये राशि की आवश्यकता होती है।इस स्थिति में शिक्षक किस प्रकार किस मद से राशि का व्यय करे इसे स्पष्ट किया जाए।

● समाचार पत्रों में आयी सूचना की भौतिक जाँच करने के बाद ही किसी टीचर पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

● जिन टीचरो को विद्यालय के निर्माण सम्बन्धी कार्य सौंपा गया और उनके द्वारा उक्त कार्य को पूर्ण करा दिया है और उनके निर्माण सम्बन्धी अभिलेख में यदि कोई त्रुटि है तो उस शिक्षक को अवगत कराते हुये त्रुटि को दूर करने का अवसर प्रदान कर कार्य का उपभोग प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये l

● टीचरो के एरियर ,इंक्रीमेंट, वेतन बहाली के आदेश का पालन, आदेश में अंकित माह में ही प्रदान किया जाये।

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus 11R 5G Open

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime