Lalitpur Today News: ललितपुर। जनपद में जिला प्रशासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधवा पुनर्विवाह कराने की अनूठी पहल की है। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया जाता है जिसमें विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं के भी पुनर्विवाह कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
सामाजिक रूढ़ियों या अन्य कई स्थानीय कारणों से अभी भी विधवा विवाह की मान्यता प्रचलित नहीं है। महिला कल्याण की एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार जनपद ललितपुर में सर्वाधिक बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आये हैं और स्वाभाविक रूप से विधवा महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक है। ऐसी विधवा महिलाओं को घर,परिवार और समाज की राय के अनुसार पुनर्विवाह करा दिया जाता है लेकिन कोई अभिलेखीय साक्ष्य न होने के कारण भविष्य में कोई विवाद होने पर ऐसी महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है।
Lalitpur Today News: ललितपुर में सर्वाधिक बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में आये हैं
जिला प्रशासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने, उनको विवाह के अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध कराने और नए परिवार की स्थापना के लिए आर्थिक सहायता देने सहित महिला सशक्तिकरण की नई पहल के अंतर्गत आगामी 27-28 अगस्त तक विधवाओं के पुनर्विवाह का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराने के कार्ययोजना तैयार कर रहा है।
इसके अंतर्गत जनपद में ऐसी विधवाओं का चयन किया जाएगा जिनके पति का युवावस्था में ही आकस्मिक रूप से निधन हो गया हो और उनकी उचित देखभाल करने वाला कोई नहीं है। योजना के अंतर्गत विधवा महिला की उम्र 30 वर्ष से कम होना चाहिए तथा उसका विवाह घर,परिवार और समाज द्वारा तय हो जाना चाहिए।
योजना के तहत महिला को 40000 रूपए की शासकीय सहायता उसके बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी तथा 5000 रूपए कि गृह उपयोगी सामग्री भी आगे के परिवार को चलाने के लिए दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए समस्त खंड विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, अधिशासी अधिकारियों, समाजसेवियों एवं संभ्रांत नागरिकों से अपील की गई है कि यदि इस प्रकार की युवा विधवा महिलाएं जिनकी आय सीमा दो लाख रुपए से कम है
और विवाह सामाजिक परम्परा के अनुसार तय हो गया है तो उनको विकासखंड कार्यालय, जनपद में समाज कल्याण विभाग विकास भवन में भेजकर अथवा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण एक सप्ताह में करा दे। जनपद में इस अनूठी पहल के तहत अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में इस प्रकार के विवाह का आयोजन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Oppo Reno 10 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- मार्केट में धमाल मचा रहा वनप्लस का OnePlus Nord 3 5G Smartphone, जानिए फीचर्स
- Nokia Beam New Plus: Nokia ने नए फीचर्स देकर मचा दिया धमाल, इसमें मिल रही 16GB RAM, साथ में 7900mAh का बैटरी बैकअप, जानिए फीचर्स