Lalitpur Traffic Awareness Rally: ललितपुर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया “यातायात माह नवम्बर” का शुभारम्भ

Lalitpur Traffic Awareness Rally: शनिवार 1 नवम्बर को ‘‘यातायात माह नवम्बर- 2025’’ का शुभारंभ हुआ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा घण्टाघर से यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को यातायात जागरुकता के विषय में सम्बोधित करते हुए, हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शहर के सभ्रान्त नागरिक व पत्रकार बंधुओं एवं जागरुक आम नागरिकों से शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुगम बनाने के लिए मंच के सम्बोधन के माध्यम से सुझाव जाने गए, जिसमें अनेक लोगों ने अपने-अपने सुझाव देते हुए इसके लिए दूसरों को जिम्मेदार बताया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने अपने सम्बोधन में यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने हिस्से की जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वालों को आईना दिखाते हुए कहा कि जब हम दूसरे की ओर एक अंगुली उठाते हैं तो तीन अंगुली हमारी ओर होती हैं, इसलिए हम अपने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम बनाने के लिए एक जागरुक नागरिक की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने आसपास के लोगों को जागरुक करते हुए उनसे पालन करायें

ताकि प्रशासन को प्रथक दृष्टया किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले हम शहर के व्यापारियों, दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों एवं शहर के सभ्रान्त नागरिकों से वार्ता कर उनसे स्वयं समाधान मांगा जायेगा और तेजी से उस पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने आज ही उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित सम्बंधित अधिकारियों की संयुक्त समिति बना दी है, जो शहर का भ्रमण कर सम्बंधित लोगों से वार्ता कर समाधान प्रस्तुत करेगी।

हैलमेट है जरूरी न समझो इसे मजबूरी

पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीड में गाडी न चलाना, यातायात के संकेतों का उल्लंघन न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका अक्षरशः पालन करने की उपस्थित सम्मानित आम जनमानस से अपेक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की गयी गयी है और आगे भी की जायेगी।

विगत माह में ब्लैक फिल्म लगाने वाले 272 वाहन चालको के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी है। स्टंटबाजो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है और यातायात माह के दौरान भी इसे जारी रखा जायेगा। विगत माह स्टंट बाजी करने वाले लोगो के विरूद्ध आपराधिक मुकदमें दर्ज कर लगभग 500 लोगो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी है। अवैध हूटर/सायरन लगे हुए वाहनों पर विगत माह में 321 वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गयी है और आगे भी लगातार इसे जारी रखा जायेगा। अभिभावको से अपील की गयी कि वह अपने नाबालिग बच्चो को दो पहिया/चार पहिया वाहन का प्रयोग न करने दें।

नशा नींद और तेज रफ्तार, दुर्घटना के हैं तीन आधार

यातायात माह का शुभारम्भ 1 नवम्बर 2025 से किया जा रहा है जो कि 30 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें ललितपुर पुलिस प्रतिदिन स्कूलो/कालेजो/सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे। यातायात माह के दौरान गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकलां प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा आम जनमानस में यातायात के नियमों के सम्बंध में अपने स्तर से जागरुक करने का प्रयास करें जिससे कि इस जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

ट्रैफिक पुलिस का यहीं संदेश, जीवन नहीं तो, क्या है शेष

इस अवसर पर जिले की यातायात व्यवस्था बनाने में सराहनीय कार्य करने वाले एएसपी कालू सिंह, यातायात प्रभारी आलोक तिवारी, एआरटीओ लिली चौधरी, ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित सम्बधित पुलिस अधिकारियों व जवानों को मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनुराग अवस्थी, यातायात प्रभारी आलोक तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सम्मानित पत्रकार (प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया) बन्धु व जनता के सम्मानित लोग उक्त भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

रोड सेफ्टी पर ललितपुर पुलिस की बड़ी पहल

1.दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें।
2. दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठाकर न चलें।
3- बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलायें।
4- नशे की हालत में वाहन न चलायें।
5- वाहन को ओवर स्पीड से न चलायें।
6- सड़क पर सदैव अपनी वायीं दिशा में चलें।
7- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करें।
8- चार पहिया वाहन (जैसे- कार आदि) चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
9-ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाये।
10-वाहन के साथ स्टंटबाजी करने न चलाये।
11.अपने वाहन में हूटर/मोडिफाइड साईलेन्सर/मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले होर्न का प्रयोग न करें।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime