LED Flacsh Torch Light: जीवनभर बिना बैटरी के चलने वाली मात्र 291 रूपए की टॉर्च, रोशनी ऐसी की बल्व को भी फेल कर देगी, जानें कहां से प्राप्त करें यह टॉर्च

LED Flacsh Torch Light: यह दौर पूरा तकनीकि का है, अब ऐसे में हर चीज संभव है, जो हम पहले हार मान जाते थे। इस तकनीकि के दौर में हमने जो सोचा नहीं होगा वह संभव देखने को मिल रहा है और आने वाला समय कितना तकनीकि से भरा होगा यह भी हम अभी नहीं जानते। लेकिन आगे जो भी होगा वह बहुत सुविधाजनक और तकनीकि से भरा होगा।

अभी हम कोई की बल्व को जलाते हैं तो उस बल्क को या तो लाईट की आवश्यकता पड़ती है या फिर बैटरी की जरूरत पड़ती है, तब जाकर कहीं वह बल्क जल पाता है। लेकिन आज हम ऐसी टॉर्च के बारे में आपको बता रहे हैं जिसको ना तो लाईट की आवश्यकता पड़ेगी और न ही बैटरी की। इस टॉर्च का बल्व डायनमो से जलेगा और रोशनी भी इतनी तीव्र देगा कि मानो यह लाईट से बल्व जल रहा हो। तो आइए जानते हैं इस बिना लाईट व बैटरी वाले बल्व के बारे में।

LED Flacsh Torch Light: इस बिना बैटरी वाली टॉर्च में आखिर क्या है तकनीकि

LED Flacsh Torch Light: यह हम सभी जानते हैं कि बिना बैटरी व लाईट के कोई भी टॉर्च का बल्व नहीं जलता है। अगर हमें किसी बल्व व टॉर्च को जलाना है तो उसमें पहले बैटरी या लाईट की आवश्यकता पड़ेगी। आपको हम आज बता दें कि इस फ्लैश लाइट में बैटरी की जगह पर डायनमो dynamo wind up flashlight का इस्तेमाल किया गया है। डायनमो ही वह तकनीकि है जो इस टॉर्च को सफल बनाती है। इस टॉर्च की रोशनी लगातार रखने के लिए आपको डायनमो को लगातार चलाना पड़ेगा। जिस प्रकार इसका लीवर घूमेगा और लाईट इससे बनेगी और उस लाईट से बल्व जल उठेगा। इस डायनमो लाईट टॉर्च की कीमत भी बिल्कुल सस्ती है, यह टॉर्च आपको मात्र 291 में अमेजन Amazon पर मिल जाएगी।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

1 thought on “LED Flacsh Torch Light: जीवनभर बिना बैटरी के चलने वाली मात्र 291 रूपए की टॉर्च, रोशनी ऐसी की बल्व को भी फेल कर देगी, जानें कहां से प्राप्त करें यह टॉर्च”

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime