ललितपुर। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार, हरीश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की अध्यक्षता में 13.11.2021 को थाना कोतवाली परिसर, ललितपुर में निशुल्क विधिक सहायता पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्तागण हरीष कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फूलचन्द्र क्षेत्राधिकारी सदर, श्रीमती ममता श्रीवास, जिला प्रोवेशन कार्यालय, द्वारा उपस्थित आमजन को अवगत कराया कि गरीब, निर्बल, असहाय, महिलाओं, बच्चों, बन्दियों, वृद्धजन आदि को निषुल्क विधिक रूप से सक्षम करने के लिये 09 नवम्बर 1987 को विधिक सेवा अधिनियम लागू किया गया। इसके अन्तर्गत अप्राप्त वर्ग को सक्षम निषुल्क विधिक सेवा प्रदान की जाती है। इस हेतु प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसीलों में तहसील विधिक सेवा समिति की स्थापना की गयी है। इन कार्यालयों में उपरोक्त सभी प्रकार के सहायतायें निषुल्क उपलब्ध करायी जाती है। इस अवसर पर उपस्थित जन को निशुल्क विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया गया। महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य शिक्षा योजना, भू्रण हत्या, घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया और पैम्फ्लेट बाटकर आम जन को विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया गया। समाधान दिवस के अवसर पर आलोक सिंह जिलाधिकारी ललितपुर, निखिल पाठक, पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ललितपुर में शिकायती प्रार्थना पत्रों का निराकरण किया गया। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त रामशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, विनोद कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर, अन्य नागरिक उपस्थित हुये।
