LIC Policy: (Lic Pension Plan in Hindi) एलआईसी बीमा कंपनी का नाम तो सभी सुना ही होगा, नाम सुनने साथ-साथ अनेक लोगों के इस कंपनी में बीमा में होंगे। एलआईसी बीमा कंपनी देश की बड़ी विश्वसनीय बीमा पॉलिसी कंपनी है। यह बीमा कंपनी लोगों के लिए अच्छी-अच्छी बीमा पॉलिसी लाती है। कल जाने किसी इंसान के साथ क्या घटित हो जाये, आज का सूरज देखा शायद कल का नहीं देख पाये इंसान, इसीलिए एलआईसी बीमा कंपनी जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी अनेक प्रकार की लोगों के हितों के लिये बीमा पॉलिशी बेचती है।
आज आपको एलआईसी (Lic Pension Plan) की ऐसी ही बेहतरीन पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं। जिसे व्यक्ति द्वारा खरीदने पर हर महीने उन्हें 20 हजार रूपये मिलेंगे। सरकारी कर्मचारियों को तो पेंशन की टेंशन नहीं होती है, लेकिन प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या रहती है कि उनके रिटायरमेंट के बाद घर कैसे चल पायेगा। कमाल की एलआईसी की पॉलिसी, एक बार खरीदने पर हर महीने मिलेंगे सुकून से 20 हजार रूपये, जानिएं।
LIC Policy: एलआईसी अनेक प्रकार के नये-नये प्लान लेकर आती है
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सरकारी कर्मचारी को तो उसके रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलने लगती है, जिससे वह अपने घर का खाना गुजारा कर लेता है, और उसकी बची हुई जिंदगी आराम से गुजर जाती है, लेकिन प्राईवेट नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिये रिटायरमेंट के बाद काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उसके पास ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं रहता जिससे उसे बाद में पेंशन मिल सके। आपको बता दें कि अब सरकार ने इस तरह की परेशानी को देखते हुये नये-नये पेंशन प्लान जारी कर दिये हैं। ऐसे ही एक बढ़िया प्लान एलआईसी लेकर आयी है। जिसके तहत व्यक्ति को सिर्फ एक बार निवेश करना पड़ेगा, उसके बाद एलआईसी (LIC) की तरफ से पूरी जिंदगी भर पेंशन दी जायेगी।
LIC Policy: यह है वह प्लान जिसके तहत मिलेंगे 20 हजार रूपये हर माह
जानकारी के अनुसार बता दें कि एलआईसी द्वारा जीवन लक्ष्य प्लान है। इस पॉलिसी में व्यक्ति को सिर्फ एक बार ही निवेश करना पड़ेगा। उसके बाद उसे हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन दी जायेगी। निवेश करने वाले की उम्र 75 वर्ष है तो उसे एकमुश्त 610800 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा। इस पर उनका सम एश्योर्ड अमाउंट 6 लाख रूपये रहेगा, इस तरह सालाना पेंशन 76 हजार 650 रूपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रूपये, तिमाही पेंशन 18225 रूपये होगी।
जीवन अक्षय प्लान के तहत 12000 रूपये सालाना पेंशन है। जबकि यह पेंशन निवेशक को जिंदगी भर यानी मृत्यु तक मिलती रहेगी। अगर आपको 20 हजार रूपये की पेंशन लेना है तो आपको एक बार में 40,72,000 रूपये का निवेश करना पड़ेगा। तो ऐसे में एलआईसी की इस बेहतरीन पॉलिसी का लाभ उठाया जा सकता है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Ration Card: फर्जी राशन कार्डधारकों की बड़ी मुश्किलें, सरकार अभियान चलाकर करेगी छटनी, ये होंगे पात्र और ये होंगे अपात्र
- Free Silai Machine Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही फ्री सिलाई मशीन, ऐसे लें योजना का लाभ
- 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! दिवाली बाद खाते में आयेंगे इतने लाख रूपये
- JIO Prepaid Plan: अब जिओ जी भरके! जिओ ने निकाला धांसू 90 दिनों वाली वैलिडिटी वाला प्लान, जिसमें सबकुछ अनलिमिटेड
- DAP Urea Rate: नीले गगन से नीचे गिरे डीएपी-यूरिया के दाम, अब इतने रूपये सस्ता हो गया खाद
- ITR Filing: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत, आयकर रिटर्न भरने की इतने दिनों तक बड़ी मियाद, इस तारीख तक बढ़ाया गया