Live Train Running Status: इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति आये दिन ट्रेन से यात्रा करते ही रहते हैं, ऐसे में हर व्यक्ति के मन में यही चाह होती है कि उससे ट्रेन छूट न जाए, इसी के चलते व्यक्ति जिस समय उसे अपने गतव्य स्थान तक जाना है वह व्यक्ति जल्दी जल्दी रेलवे स्टेशन पर भागा दौड़ा आता है, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेन व्यक्ति से चूक ही जाती है और व्यक्ति हताश रह जाता है।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, इस तकनीकि दुनियां में हर चीज संभव हो गई है और हमें तकनीकि के माध्यम से हर स्थिति की जानकारी मिल ही जाती है। तो भारतीय रेलवे ने भी अपने यात्रियों के लिए ट्रेन रनिंग स्टेटस की वेबसाइट एवं ऐप बनाए हैं जिनक माध्यम से यात्रा करने वाले लोगों को यह सुविधा मिल सके कि ट्रेन की वर्तमान स्थिति क्या है और ट्रेन उस समय कहां हैं। आज हमें इस लेख में इसी तकनीकि के बारे में आगे बात कर रहे हैं, तो आप अंत तक जरूर पढ़े।
Live Train Running Status: हर रोज लाखों लोग ट्रेन से करते हैं सफर
आपको बता दें कि हम सभी में सभी लोग हर रोज ट्रेन से यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा देश में अनेक हर रूट पर अनेक ट्रेन चलाई जा रही हैं। ऐसे में इन रेलगाड़ियों का लाइव रनिंग स्टेटस चेक कर लोगों को यातायात में काफी सुविधा भी हासिल होती है।
Live Train Running Status: आपको बता दें कि भारत देश में टेªन का बड़ा विशाल नेटवर्क है। भारतीय रेल देश के कोने कोने के रूटों को कवर करती है। वहीं इन ट्रेन से देश के लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा भी करते हैं। जबकि रेलवे के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा करना काफी सुगम माना जाता है। इसी के चलते देश में लोग ट्रेन के माध्यम से हजारों किलोमीटर दूरी की यात्रा करता है। इसी को ध्यान में रखते हुये भारतीय रेलवे ने अपने लाइव रनिंग स्टेटस में काफी बदलाव करते हुये लाइव रनिंग स्टेटस का नेटवर्क बेहतर कर दिया है। जिसके माध्यम से अब आप ट्रेन का लाइव स्टेटस तुरंत ही देख सकते हैं। इसके नेटवर्क की तकनीकि खराबी भी सही कर ली गई है।
इस तरह चेक करें ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस
- ट्रेन का Live Train Running Status देखने के लिए आपको enquiry.indianrail.go.in/mntes पर जाना होगा।
- यहां ट्रेन नंबर और नाम डालने का विकल्प दिखेगा। वह डालें।
- इसके बाद जर्नी स्टेशन सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको दिनांक सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद ही आपको दिखाई देने लगेगा कि आप जो आपने स्टेशन सेलेक्ट किया है वहां ट्रेन कब आएगी और वहां से कब जाएगी। इसके बाद साथ ही उस स्टेशन पर ट्रेन को आने में कितनी देरी है इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |