LUCC Chitfund Cash Lalitpur: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर एंव क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 686/2024 ,687/2024 ,688/2024 सम्वन्धित धारा
111/318/336(3)/340(2)/61(2) बी0एन0एस0 व मु0अ0सं 647/2024 धारा 111/318/336(3)/340(2)/352/351(3)/61(2) बीएनएस व 612/2024 धारा 111/318/61(2)/352/351(3) बीएनएस थाना कोतवाली ललितपुर से सम्बन्धित अभियोग में LUCC के अभियुक्त 1-द्वारिकाप्रसाद झाँ 2- सुरेन्द्र पालसिंह 3-महेश प्रसाद रजक को दिनांक 16.08.2024 को कोतवाली परिसर से हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना कोतवाली पर शिकायतकर्ताओं के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर अभियुक्तगण जगत सिंह, आलोक जैन, राहुल तिवारी आदि द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिये LUCC नाम की एक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये विभिन्न व्यक्तियों के रूपये लेकर हड़प लेना एवं प्रार्थीगणों द्वारा अपना रूपया वापस मांगने पर टाल-मटोल करते हुये गाली-गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी।
इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा पाँच अभियुक्तों 1.नीरज जैन 2 जगत सिंह 3.आलोक जैन 4.राहुल तिवारी 5. रामनरेश साहू को पूर्व में नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही व वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु जनपद स्तरीय SIT टीम गठित की गयी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । सर्विलांस(मैनुअली/टैक्नीकल), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्तगण 1. द्वारिकाप्रसाद झाँ 2. सुरेन्द्र पालसिंह 3. महेश प्रसाद रजक उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: पूछतांछ का विवरण
अभियुक्तगण से पूछतांछ करने पर सभी ने एक राय होकर बताया कि हम लोग बेरोजगार थे, हम लोगो को रोजगार की आवश्यकता थी, इसी बीच हम लोग समीर अग्रवाल, आलोक जैन एवं रवि तिवारी आदि के सम्पर्क मे आये थे जिन्होने वर्ष 2016 में LUCC नामक चिटफण्ड कम्पनी बनायी थी जिसमें हम लोग भी एजेन्ट के रूम में जुड़ गये थे।
इस कम्पनी के ऑफिस कई राज्यो सहित उ0प्र0 के कई जिलो में बनाये गये थे। हम लोगो ने बुकलेट, पम्पलेट के माध्यम से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके , लोगो को लालच भरी स्कीमे बताकर अधिक से अधिक संख्या में जोडना शुरू किया। हम लोगो को बाताते हैं कि आप साधारण सीपी बनकर हजारो रूपये का निवेश करने पर लाखो रूपये का लाभ तथा इसी क्रम में चैम्पियन क्लब में शामिल होने पर करोड़ो रूपये का लाभ कमा सकते हैं।
इसी प्रकार साधारण सीपी में जहां आल्टो कार तो चैम्पियन क्लब में मसर्डीज जैसी गाडियां प्राप्त कर सकते हैं। आमजनमानस को इस सोसाइटी मे रूपये निवेश करने पर मोटा रूपये मिलने का झूठा आश्वासन देकर करोड़ो रुपयों का निवेश कराना आरम्भ कर दिया। हम लोग ऐसे लोगो को टारगेट करते थे जिन्हे डूब क्षेत्र से मुआवजा का रूपया मिला हो। इसमें हम लोगो को DIRECT कमीशन व INDIRECT कमीशन मिलता था।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र
1-द्वारिकाप्रसाद झाँ पुत्र स्व0 हरप्रसाद उर्फ हल्के झाँ उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम ककडारी थाना वानपुर जिला ललितपुर हाल निवासी बडी नहर के पास हाईवे मुहल्ला चौकाबाग थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर.
2- सुरेन्द्र पालसिंह पुत्र स्व0 मलखान सिंह उम्र करीब 53 वर्ष निवासी 666 आजादपुरा सूर्याचल गढी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर.
3-महेश प्रसाद रजक पुत्र प्रागीलाल रजक उम्र करीब 55 वर्ष निवासी 66 केवी के निकट कस्वा व थाना तालबेहट जनपद ललितपुर.
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त 1. महेश प्रसाद रजक उपरोक्त के कब्जे से (i). एक अदद स्कार्पियो कार मय चाभी (ii) एक प्लास्टिक के बोरे मे इलेक्ट्रानिक उपकरण (iii) एक प्लास्टिक के डिब्बे मे दस्तावेज (iv). एक प्लास्टिक के डिब्बे मे मोबाइल फोन 2. सुरेन्द्र पाल सिंह उपरोक्त (i). एक प्लास्टिक के डिब्बे मे लैपटाप (ii). एक मोबाइल फोन फोल्डिंग (iii). एक प्लास्टिक के डिब्बे में 03 अदद डायरी (iv). एक प्लास्टिक के बोरे मे दस्तावेज. 3. द्वारिका प्रसाद उपरोक्त (i). एक प्लास्टिक के डिब्बे मे मोबाइल फोन रियलमी (ii). एक थैले मे दस्तावेज.
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 686/2024 धारा 111/318/336(3)/340(2)/61(2)बी0एन0एस0 थाना कोतवाली ललितपुर
2. मु0अ0सं0 687/2024 धारा 111/318/336(3)/340(2)/61(2)बी0एन0एस0 थाना कोतवाली ललितपुर
3. मु0अ0सं0 688/2024 धारा 111/318/336(3)/340(2)/61(2)बी0एन0एस0 थाना कोतवाली ललितपुर
4.मु0अ0सं0 647/2024 धारा 111/318/336(3)/340(2)/352/351(3)/61(2) बीएनएस थाना कोतवाली ललितपुर
5.मु0अ0सं0 612/2024 धारा 111/318/61(2)/352/351(3) बीएनएस थाना कोतवाली ललितपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. रमेश चन्द्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम।
2. प्रभारी साइबक क्राइम थाना मय टीम जनपद ललितपुर।
3. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक – Oppo Reno 10 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Vivo V30 Lite 5G: Vivo के धांसू स्मार्टफोन ने बजा दी iphone की पुंगी, इसमें मिल रही 12GB RAM साथ में 64MP का कैमरा, जानिए फीचर्स
- Motorola Edge Camera Smartphone: मोटोरोला ने लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर सब हैरान