LUCC Chitfund Cash Lalitpur: ललितपुर। लक चिटफण्ड कंपनी से जुड़े सभी फ्राड करने वाले आरोपियों पर ललितपुर पुलिस ने सिलसिले बार कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के पास इस मामले की जैसे ही पूर्व में शिकायत मिली थी, पुलिस ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुये आरोपियों को एक के बाद एक करके मामला दर्ज करते हुये जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
एक तरफ से पुलिस की जनहित में की गई इस कार्रवाई से उन जमाकर्ताओं को न्याय मिला है, जिन्होंने अपनी खून पसीने की कमाई को लक चिटफण्ड के फ्राड लोगों के पास जमा किए थे। पुलिस ने ऐसे फ्राड करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की थी। लक कंपनी से जुड़ा एक और मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: लक चिटफण्ड कंपनी का मुख्य सरगना है समीर अग्रवाल
जानकारी के अनुसार बता दे कि लक चिटफण्ड कंपनी का मुख्य सरगना अभियुक्त समीर अग्रवाल बताया जा रहा है, जिसके द्वारा पूरा यह मकड़जाल फैलाया गया है। अभियुक्त समीर अग्रवाल (सागा ग्रुप चैयरमेन) पुत्र स्व0 राजेन्द्र अग्रवाल निवासी मुम्बई हाल पता बिजनेश वे बिल्डिंग नं0 10,4 फ्लोर ऑफिस नं0 404, दुबई है। जो अभी वांछित चल रहा है।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: समीर अग्रवाल पर पंजीकृत है यह अभियोग
जनपद में LUCC नाम की चिटफंड कम्पनी बनाकर षडयन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के अभियोग में वांछित मुख्य सरगना अभियुक्त समीर अग्रवाल के विरूद्ध मु0अ0सं0 612/2024 धारा 11/318/61(2)/352/351(3)बीएनएस थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर में अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें अभियुक्त उपरोक्त वांछित है।
अभियुक्त समीर अग्रवाल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा SIT टीम का गठन किया गया है, तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा अभियुक्त समीर अग्रवाल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये की धनराशि का ईनाम घोषित किया गया है। जिसकी सूचना पुलिस को देने वाले को 50 हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy A24 Maze
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Lalitpur Latest Crime News: जखौरा पुलिस ने धर दबोचा 25 हजार का इनामिया अभियुक्त, कब्जे से एक अदद तमंचा बरामद
- Redmi Best 5G Smartphone: कम दाम में लूटमार ऑफर में मिल रहा रेडमी का तगड़ा स्मार्टफोन, इसमें है 200MP कैमरा