LUCC Chitfund Cash Lalitpur: ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस, साइबर क्राइम थाना व
स्वाट टीम द्वारा थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0स0 612/2024 धारा 111/318/61(2) 352/351 (3) बीएनएस व मु0अ0सं0 647/24 धारा 111.318.336(3).340(2).352.351(3) बीएनएस में वाँछित 25 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त आलोक जैन उर्फ आलोक कुमार जैन पुत्र कैलाश चन्द्र जैन उम्र 43 वर्ष
निवासी आकाश होटल के पीछे सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर हाल निवासी जैन नगर लाल घाटी निर्मल इक्लेव हाउस न0 53 थाना कोहेफिजा जनपद भोपाल म0प्र0 को थाना कोतवाली ललितपुर परिसर से गिरफ्तार किया गया को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: यह रहा घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मुकदमा यशवंत सिंह पुत्र कैलाश सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम सतलींगा थाना महरौनी जिला ललितपुर तथा वादी धनीराम अहिरवार पुत्र मर्दन नि0 ऐरावनी थाना पाली ललितपुर हाल नि0 टीचर्स कालोनी थाना कोतवाली ललितपुर के प्रार्थना पत्रों के आधार पर अभियुक्तगण जगत सिंह उर्फ तन्सू पुत्र पूरन सिंह राजपूत उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम छिल्ला थाना महरौनी जिला ललितपुर आदि 03
नफर द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिये लक नाम की एक चिटफंड की कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षडयन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये विभिन्न व्यक्तियों के रूपये लेकर हड़प कर लेना एवं प्रार्थीगणों द्वारा अपना रूपया वापस मांगने पर टाल मटोल करते हुये गाली-गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी।
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा दो अभियुक्तों 1.नीरज जैन व जगत सिंह को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए निष्पक्ष, वैज्ञानिक, साक्ष्य संकलन और विवेचना के लिये एसआईटी टीम गठित की गयी।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आये कई अभियुक्तों पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्तों आलोक जैन को गिरफ्तार किया गया।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
आलोक जैन उर्फ आलोक कुमार जैन पुत्र कैलाश चन्द्र जैन उम्र 43 वर्ष निवासी आकाश होटल के पीछे सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर हाल निवासी जैन नगर लाल घाटी निर्मल इक्लेव हाउस न0 53 थाना कोहेफिजा जनपद भोपाल म0प्र0 है।
- Nokia C31 Smartphone: नोकिया ने लॉन्च किया कम कीमत वाला धांसू स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रूपये से नीचे
अभियुक्त आलोक जैन ने पूछने पर बताया कि साहब पहले मै ललितपुर मे खोका रख कर पुराने बारदाना को क्रय कर उसकी मरम्मत करते हुये बाजार मे बिक्री का काम करता था। मैं पहले एडवान्टेज नामक कम्पनी, हालीडे पैकेज नेटवर्किंग, पैराबैकिंग आप्सन नाम की कम्पनियां से जुडा रहा और लोगो का रूपया लगवाया जिसमें मुझे अच्छा कमीशन मिलने लगा जिससे मेरा लालच बढता गया।
LUCC Chitfund Cash Lalitpur: गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर मय टीम, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम, निरीक्षक जनार्दन सिहं थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम, निरीक्षक शावेज खान, साइबर क्राइम थाना ललितपुर, उ0नि0 श्री गौतम पुनिया साइबर क्राइम थाना ललितपुर, आरक्षी पवन कुमार यादव साइबर क्राइम थाना ललितपुर, स्वाट टीम जनपद ललितपुर, सर्विलांस टीम जनपद ललितपुर को सफलता मिली है।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme Narzo 70
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Samsung Galaxy A24 Race: इसारों में बात को समझने वाला Samsung का फीचर्स स्मार्टफोन, कैमरा और रैम तड़का लगा देने वाला, जानिए फीचर्स
- Redmi Note 13 Pro Max Smartphone: 20 मिनिट चार्ज करने पर 4 दिन चलेगी Redmi स्मार्टफोन की बैटरी, साथ में 200डच् कैमरा, जानिए फीचर्स