ललितपुर। पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवार नियोजन के अंतर्गत 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरूष नसंबदी पखवाड़ा ब्लाक एवं जनपद स्तर पर चरणबद्ध तरीके से मनाया जाएगा। इस बार की थीम है ‘पुरूषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया’। दो चरणों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में विभागीय अधिकारी जुट गए हैं। प्रथम चरण में मोबेलाईजेशन चरण 22 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होगा, वहीं द्वितीय चरण में सेवा प्रदायगी चरण 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। डीसीपीएम गणेश ने बताया कि नसबंदी पखवाड़ा के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों को भी संचालित किया जाएगा। इच्छुक दम्पत्तियों को अन्य गर्भनिरोधक साधन, महिला नसबंदी, आईयूसीडी, अंतरा व छाया भी उनकी इच्छानुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। पखवाड़े के दौरा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर परिवार नियोजन अस्थाई साधनों का वितरण कराते हुए उसका अनुश्रवण किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर उपकेंद्र स्तर तक की समस्त इकाईयों पर कंडोम बाक्स स्थापित किया जाएगा। हौसला साझेदारी के अंतर्गत अधिकृत निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुष भागीदारी बढ़ाये जाने हेतु इस अभियान में सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और उनको अधिक से अधिक नसबंदी सेवाये देने हेतु प्रेरित किये जाने के लिए कहा गया है। सीएमओ डा॰ जीपी शुक्ला ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुरूष नसबंदी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है तथा महिला नसबंदी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है। पुरूष नसबंदी के लिए न्यूनतम संसाधनों एवं बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होती है।
पखवाड़े में यह होंगी गतिविधियां
पुरूष नसबंदी की सेवाओं को दिए जाने हेतु जिले स्तर पर जिला चिकित्सालय एवं ब्लाक स्तर पर एफआरयू, सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चिन्हींकरण किया जाएगा। पुरूष नसबंदी से संतुष्ट लाभार्थियों के साथ बैठक की जाएगी। पुरूष नसबंदी हेतु आशा द्वारा संपर्क के दौरान प्री पंजीयन किया जाएगा। आशा एवं एएनएम द्वारा चिन्हित इच्छुक दम्पत्तियों को सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु प्री पंजीयन कार्ड, स्लिप को उपलब्ध कराया जाएगा। आशा, एएनएम व आंगनबाडी की ब्लाकस्तरीय चिकित्सा इकाईयों पर बैठकें आयोजित करते हुए पुरूष नसबंदी पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार की जाएगी।