April 24, 2024
Malook Peethadheeshwar Rajendra Das

Malook Peethadheeshwar Rajendra Das, महामहोत्सव के प्रथम दिवस निकली कलश यात्रा

(ललितपुर)। Malook Peethadheeshwar Rajendra Das – साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित महामहोत्सव के प्रथम दिवस नगर में विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। यात्रा में शामिल सैरा पार्टी, महिला कीर्तन मंडली व साधु संतों का अखाड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास।

Malook Peethadheeshwar Rajendra Das – प्रथम दिवस मंगल कलश यात्रा निकाली गई

साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री बालकृष्णदास महाराज की पुण्य स्मृति में सप्त दिवसीय श्रीरामकथा महोत्सव का आयोजन तुवन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इसके प्रथम दिवस मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बैंड की स्वर लहरी पर सीताराम दरस रस बरसेे की मंगल धुन से नगर गुंजायमान हो उठा।

Malook Peethadheeshwar Rajendra Das – यात्रा में सबसे आगे महिलाएं कलश लेकर आगे चल रही थी। उनके पीछे सैरा पार्टी, भजन मंडली, साधु संतों का अखाड़ा, मुख्य यजमान निखिल तिवारी सिर पर पोथी लेकर आगे चल रहे थे। आयोजक महंत गंगादास महाराज व महंत तुवन सरकार रामलखनदास महाराज संतों के साथ पैदल चल रहे थे। वहीं, साधु संतों का अखाड़ा निराले करतब दिखा रहे थे।

अन्य दूसरी बग्घियों पर संत बैठे हुए थे

मुख्य बग्घी पर मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज विराजमान थे, उनके साथ अनिरूद्धाचार्य महाराज गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन विराजमान रहे। अन्य दूसरी बग्घियों पर संत बैठे हुए थे। भोला मंडल समिति अर्जुन खिरिया द्वारिका प्रसाद, सैरा पार्टी रजवारा, गुदरापुर पार्टी शामिल रही। यात्रा नृसिंह से प्रारंभ होकर सावरकरचौक, घंटाघर से होकर तुवन मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।

Malook Peethadheeshwar Rajendra Das – यात्रा में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, प्रदीप चौबे, डा. ओमप्रकाश शास्त्री, अजय तिवारी नीलू, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, नरेश शेखावत, धर्मेंद्र रावत, गिरीश पाठक सोनू, संजय डयोडिया, सुभाष जायसवाल, विलास पटैरिया, उदित रावत, प्रदीप खैरा, प्रदीप गुप्ता, शरद खैरा, कल्पनीत लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, हरीराम निरंजन, रमाकांत तिवारी, गंधर्व सिंह लोधी, सौरभ लोधी, अजय पटैरिया, अशोक रावत, बब्बूराजा, अजय नायक, मनीष अग्रवाल, चंद्रशेखर पंथ, डा. दीपक चौबे, भगवत नारायण वाजपेई, देवेंद्र चतुर्वेदी,

ओपी रिछारिया, वीरेंद्र शेखावत, आशीष रावत, प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे, राहुल खिरिया, सतेंद्र सिसौदिया, डा प्रबल सक्सेना, नेपाल यादव, बृजेश चतुर्वेदी, गोलू चौबे, रामकुमार सोनी, अजय जैन साईकिल, बबलू पाठक, दुर्गाप्रसाद पाठक, कमलापति रिछारिया, गोविंद नारायण रावत, दिनेश गोस्वामी, वीके तिवारी, शंकरदयाल भौड़ेले, मथुरा प्रसाद सोनी, सज्जन शर्मा, विष्णु अग्रवाल, चंदे साहू, प्रताप नारायण गोस्वामी, राहुल चौबे,

दीपक रावत, वीरेंद्र पुरोहित, नीरज मिश्रा, राजेश लिटौरिया, गौरव गौतम, रविकांत तिवारी, राजीव सुड़ेले, पार्थ चौबे, नीरज शर्मा, देवेंद्र गुरू, राजेंद्र वाजपेई, बाबी राजा, हाकिम सिंह, भोलू रावत, श्रीकांत करौलिया, रामकुमार सोनी,सुबोध गोस्वामी, दिवाकर शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, मुकुट बिहारी उपाध्याय, भूपेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर दुबे, मानू शर्मा, अंकुर रावत, शुभम कौशिक, बद्रीप्रसाद पाठक, नत्थू राठौर आदि हजारों की संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। यात्रा के नृसिंह मंदिर से सावरकरचौक पहुंचते ही स्वागत का सिलसिला आरंभ हो गया। डा. विक्रांत तोमर व उनकी कमेटी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, सुरेंद्र जैन व उनकी कमेटी ने स्वागत किया और मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वीके सरदार, प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन, राहुल शुक्ला, अब्बू मुच्छाल ने अपनी दुकान के पास यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने राजेंद्र दास महाराज की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।

भारत बाजार के संचालक गोपी डोडवानी, कपिल डोडवानी, राजू, हरगोविंद डोडवानी व स्टाफ ने यात्रा का स्वागत किया। जगदीश मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुंडैत, चंद्रविनोद हुंडैत, रवि हुंडैत, ह्देश हुंडैत, विभाकांत हुंडैत, रामगोपाल नामदेव व पदाधिकारियों ने राजेंद्र दास महाराज व अन्य दूसरे संतों की आरती उतारी। नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू, मनोनीत पार्षद घनश्याम साहू ने अपने कार्यालय कर्मियों के साथ यात्रा का स्वागत घंटाघर प्रांगण में किया। राजू ममता, छोटे साहू व सन्मति सर्राफ ने यात्रा का स्वागत किया।

रिछारिया घी परिवार में भरत रिछारिया ने यात्रा का स्वागत किया। इसके पश्चात पांडिया परिवार व रामेश्वर सड़ैया, मनीष सड़ैया, विवेक, विशाल सड़ैया परिवार एवं सुनील सैनी ने अपने साथियों के साथ यात्रा का स्वागत किया। रैन बसेरा के सामने सतुआ भक्त मंडल समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

गोपालन के लिए पुनः प्रेरित होना होगा – राजेंद्र दास

नृसिंह मंदिर धर्मशाला में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दा जी महाराज ने कहा कि बुंदेलखंड भावनात्मक रूप से समृद्ध है। समर्पित भाव तब पूर्ण होता है, जब तन, मन, धन शामिल हो। उन्होंने यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि गौशाला की स्थापना समाधान नहीं है बल्कि लोग पुनरू गोपालन के लिए प्रेरित हों। पहले गौ आधारित कृषि थी, हमें उसी पद्धति पर लौटना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जैविक कृषि की ओर मान बढ़ाया है।

भारतीय शिक्षा संस्कार, सदाचरित होना चाहिए

प्रधानमंत्री भी इस दिशा आगे बढ़ रहे हैं। वैज्ञानिक दृष्टि को अपनाते हुए किसान कृषि में गोबर, गौ मूत्र का प्रयोग करें तो हमें रोगमुक्त अन्न प्राप्त होगा। प्रकृति से शिक्षा लेते हुए हमें पांच से पंद्रह वर्ष की आयु में उत्तम संस्कार प्रदान करने होंगे। भारतीय शिक्षा संस्कार, सदाचरित होना चाहिए, तभी गुरूकुल प्रणाली विकसित हो पाएगी। नृसिंह मंदिर में गुरूकुल चलाने का भाव मेरे मन में है। उत्तम आदर्श पर चलने के लिए हम अपने बच्चों से कह देते हैं लेकिन बड़े ही उसका पालन नहीं करते हैं। बड़े लोगों को भी उसका अनुसरण करना चाहिए, तब ही बच्चे उसके लिए आकर्षित होंगे।


आनलाइन रिश्ता बनाते समय, बरते यह सावधानियां

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime