Mandi Rates: त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों व दालों में भी लगी महंगाई की आग, अब इतने रूपये बढ़ गये रेट

Mandi Rates: (Mandi Bhav) अक्टूबर के माह में त्योहार का सीजन चल रहा है। पहले शारदीय नवरात्रि शुरू हुईं इसके बाद दशहरा खत्म हुआ। अब आने वाले कुछ दिनों में रोशनी का सबसे बड़ा पर्व दीवाली आने वाला है। एक ओर महंगाई लोगों की जेबें ढीली कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर त्योहार भी आकर लोगों को खर्च करने पर मजबूर कर रहे हैं। वैसे यह सभी जानते हैं कि दीवाली का त्योहार साल में सिर्फ एक ही बार आता है और इस त्योहार पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के खर्चें करने से पीछे नहीं हटता है।

दीवाली पर हर कमजोर से बड़ा व्यक्ति दिल खोलकर रोशनी का पर्व दीवाली बड़े ही धूमधाम से मनाता है। हम बात कर रहे हैं त्योहारों पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले खाद्य तेलों के बारे में। त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के साथ-साथ दालें भी महंगी हो गई हैं। त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के दाम भी उछले, चना, मसूर और अरहर की दालें भी हुई महंगी, इतने रूपये बढ़े रेट।

Mandi Rates: खाद्य तेलों में उछाल का ऐसे हुआ असर

त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों और दालों में हुई बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण यह विशेषज्ञ बता रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण आने वाले सामान में रूकावट हुई है। इसी का यह असर है कि इन चीजों पर रेटों की बढ़ोत्तरी हुई है। जैसे ही खाद्य तेल जिन सामग्रियों से बनते हैं, उनकी सप्लाई फिर से सही ढंग से जारी होगी, इन चीजों के रेटों में फिर से गिरावट हो सकती है।

Mandi Rates: इतने रूपये का फर्क हुआ खाद्य तेलों व दालों में

जानकारी के अनुसार बता दें कि वर्तमान समय त्योहारी सीजन के परिवेश में खाद्य तेलों और दालों में उछाल देखने को मिला है। खाद्य तेलों के आयात पर 10-15 रूपये प्रति किलो ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। मूंगफली तेल 30 रूपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव 60 रूपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। सरसों तिलहन का भाव 6925-6950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रूपये प्रति क्विंटल। मूंगफली 7220-7285 रूपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी 17000 रूपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी 2210-2340 रूपये प्रति टिन के हिसाब से चल रहे हैं।

यह चल रहे दलहन के रेट

त्योहारी सीजन में दलहन के रेट की बात करें तो चना (कांटा) 4850 से 4900। मसूर 6250 से 6300। तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6600 से 7100, तुअर सफेद 7500 से 7700। मूंग 6800 से 7000, उड़द 7300 से 7500 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। मसूर दाल 7650 से 7950 का रेट चल रहा है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime