Mata Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम ने रोकी श्रद्धालुओं की राह, जानें कब शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

Mata Vaishno Devi Yatra: जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे भूस्खलन और खराब मौसम की वजह से प्रसिद्ध तीर्थी स्थल मां वैष्णों देवी की यात्रा 22वें दिन भी बंद रही। आगामी 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है। इस त्यौहार को लेकर वैष्णों देवी परिसर में सजावट और व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं है। खराब मौसम होने के कारण श्रद्धालुओं को भी यात्रा में नहीं जाने दिया जा रहा है।

वैष्णों देवी में श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से निःशुल्क ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की है। मौसम विभाग की तरफ से उम्मीद यह बताई जा रही है कि आगामी समय में नवरात्रि पर्व तक मौसम साफ होगा और यात्रियों के लिए मां वैष्णों देवी की यात्रा सुचारू की होगी।

भारी भूस्खलन के कारण 26 अगस्त से बंद है यात्रा

बीते 26 अगस्त को मां वैष्णों देवी क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ था, जिस कारण से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन वर्तमान में भी अभी स्थिति साफ नहीं है जिस कारण से यात्रा बंद है। अभी तक वैष्णों देवी की यात्रा को बंद हुए 22 दिन हो चुके हैं, लेकिन मौसम भी अभी काफी खराब बना हुआ है। यहां पर रूक-रूक कर बारिश हो रही है और उसी बीच भूस्खलन भी हो रहा है। पहाड़ियों में लगातार कंकर और पत्थर रास्ते में गिर रहे हैं।

श्रद्धालुओं को दी जा रही निःशुल्क सुविधा

माता वैष्णों देवी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण जो यात्री वहां पर पहुंचे हुए थे, उन्हें क्षेत्र के कटड़ा में श्राइन बोर्ड की तरफ से निःशुल्क खाने-पीने की सुविधाएं दी जा रही हैं, और उन्हें यात्रा जब तक शुरू न होती तब-तक आगे जाने को नहीं कहा जा रहा है। बैष्णों देवी यात्रा बोर्ड ने काउंटर नंबर दो अंतर राज्य बस अड्डा स्थित अपने त्रिकूटा भवन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने व खान-पान की पूरी व्यवस्था की है। आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व पर पवित्र व प्राचीन स्वर्ण युक्त गुफा प्रांगण के साथ ही कृत्रिम गुफाओं के प्रांगण को भव्य रूप से सजाया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime