Milk Price Hike: इस महंगाई भरे समय में लोगों को एक के बाद एक चीज पर जोर का झटका लग रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते लोगों को अपनी जेबें ठण्डी करनी ही पड़ रही हैं। लोगों को एक और महंगाई की मुशीबत आन खड़ी है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसके घर दूध का इस्तेमाल नहीं होता होगा। यानि यकीन मानें तो दूध का इस्तेमाल आज के समय में हर व्यक्ति कर रहा है।
दूध से अन्य चीजें भी बनाई जाती हैं। लेकिन जिस दूध की इतनी मांग है वही दूध दिन प्रतिदिन लोगों को महंगाई का झटका दे रहा है। देश की सबसे बड़ी दूध उत्पादन कंपनी अमूल दूध ने 2 रूपये की बढ़ोत्तरी की है। यानि दीवाली से पहले लोगों को यह झटका लगा है। जोर का झटका, अमूल दूध के अलावा इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दूध के रेट, इतने रूपये बढ़ गये रेट।
Milk Price Hike: गुजरात को छोड़कर अन्य राज्यों में बढ़े अमूल के रेट
जानकारी के मुताबिक बता दें कि अमूल दूध कंपनी ने दूध के रेटों में 2 रूपये की बढ़ोत्तरी की है। जबकि यह बढ़ोत्तरी देश के सभी राज्यों में की गई है, लेकिन गुजरात को छोड़ दिया गया है। यानि गुजरात में अमूल दूध पर 2 रूपये की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। अमूल ने फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। बता दें कि अभी अमूल के क्रीम दूध की कीमत 61 रूपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रूपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले भी अमूल दूध और मदर डेयरी ने भी कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी।
Milk Price Hike: इन दूध कंपनियों ने भी बढ़ाए रेट
जानकारी के मुताबिक बता दें कि अमूल दूध के अलावा पंजाब राज्य में वेरका दूध की कंपनी ने भी दामों में बढ़ोत्तरी की है। वेरका दूध ने दूध के दामों में प्रति लीटर के हिसाब से 2 रूपये की बढ़ोत्तरी की है। जबकि वेरका ने आधे लीटर दूध पर 1 रूपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं वीटा डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। वीटा ने दूध के दामों में 2 रूपये की बढ़ोत्तरी की है। इन सभी कंपनियों ने दूध पर बढ़े रेटों को लागू भी कर दिया है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- LPG Cylinder Price: लो मिल गई दीवाली से पहले बड़ी राहत! धड़ाम से गिरे एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट, अब इतने रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
- Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों के लिए दीवाली पर सरकार की तरफ से खुशियों वाला तोहफा, मिलेगी राशन के साथ ये सामग्री
- Mandi Rates: त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों के दाम भी उछले, चना, मसूर और अरहर की दालें भी हुई महंगी, इतने रूपये बढ़े रेट
- Sariya Cement ka Rate: सरिया सीमेंट हो गया सबसे सस्ता, घर बनाने का अभी है सुनहरा मौका, ये हो गये ताजा रेट
- Sahara India Pariwar: सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा निवेशकों का डूबा रूपया, प्रक्रिया जारी
- DAP Urea New Rate: धड़ाम से गिरे डीएपी यूरिया खाद के रेट! किसानों को इतने रूपये में मिलेगी खाद की बोरी, ये हुये लेटेस्ट रेट