Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग से पहले रविवार 19 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि हिन्दुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था। उन्होंने टीएमसी के मंत्रियों पर पैसे लेकर नौकरी देने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने आगे कहा कि उनका सीधा साधा आरोप है कि यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कठठरपंथियों के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों, महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं और मठों को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस हार देखकर बौखला गई है। आज बंगाल में नौजवान सड़क पर है।
यहां रेत माफिया का काम बिना रोक टोक के चलता है। मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है, न मुझे अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही मुझे किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है। मुझे बांकुरा के जंगलों में बसी मां, बेटे और बेटियों के लिए काम करना है। इसलिए में आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांगने आया हूं। जो आप वोट के रूप में देना।
Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन पर साधा सीधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि पश्चिम बंगाल में तीन पार्टियां हैं, लेकिन इन सबके पाप एक जैसे हैं, इसलिए इन्होंने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है। आखिर इनका क्या कसूर था, मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के भ्रष्टाचारियों के बंगले बिकवाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 11 Pro 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Samsung की लंका जलाने आ रहा Nokia का धांकड़ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
- Honor X50i Plus: Honor ने उतारा स्टाइलिश फीचर्स वाला जगमग स्मार्टफोन! डिजाइन देखकर नहीं मानेगा दिल, जानिए खासियतें