Monsoon Special: सावन के दिन ऐसे दिन जिनका हर जीव जन्तु व प्राणी साल भर इंतजार करता है। इस सुहाने मौसम में रिमझिम-रिमझिम बारिश की बूंदों का मजा किसी ऐसी जगह पर जाकर लें, जहां कुदरत की सबसे ज्यादा मिठास हो. देश में ऐसे अनेक प्राकृतिक स्थान हैं जहां पर सावन का मजा कुछ और ही होता है। सावन आते ही प्रकृति की अनोखी छटा बिखर जाती है. ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने हरे रंग की चादर ओढ़ ली हो. बागों में झूले लग जाते हैं, लोग गीत गुनगुनाने लगते हैं, पेड़ों से आम लटक जाते हैं और रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाता है।
Monsoon Special: सावन का एक ऐसा मौसम है जिसमें रोमांस और रोमांच दोनों ही है. यह कहना गलत नहीं होगा की सावन एक ऐसा मौसम है जब प्रकृति का असल रूप और सुंदरता देखने को मिलती है. जब बारिश की बूंदों को आप महसूस करती हैं तभी आपका मन पूरी तरह मस्ती में सराबोर हो जाता है. आप भी अगर ऐसी जगह जाना चाहती हैं जहां जाकर आप इस बेहतरीन मौसम का लुत्फ उठा सकें तो आज हम आपको भारत की ऐसी जगह बता देते हैं जहां जाकर आप सावन का मजा ले सकती हैं।
Monsoon Special: यह वह जगह हैं जहां सावन के मौसम में अदभुत प्राकृतिक नजारा रहता है
खूबसूरज स्थान गोवा
बारिश के मौसम में अगर आप गोवा जा रहे हैं तो मौलेम नैशनल पार्क और कॉटिगो सैंक्चुयरी जरूर जाएं. यूं तो गोवा बीचों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मौसम में आप गोवा की असली प्राकृतिक खूबसूरती देख सकते हैं. मौनसून के मौसम में दूधसागर फॉल बहुत ही सुंदर जगह है। इस जगह का प्राकृतिक नजारा बहुत ही अदभुत नजर आता है।
बादलों का निवास स्थान मेघालय
मेघालय में पूरे साल बारिश होने की वजह से इसे ‘बादलों का निवास स्थान’ भी कहा जाता है. यदि आपको बारिश की फुहारें पसंद हैं तो आपके लिए मेघालय से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती. धरती पर सबसे ज्यादा नमी कहीं है तो वह मेघालय का चेरापुंजी ही है. यहां की हरियाली और पेड़-पौधों से टपकती बारिश की बूंदें आपका मन मोह लेगी।
एक अनोखी जगह केरला
वर्षा ऋतु के समय इस जगह का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. केरला में मॉनसून सीजन को ड्रीम सीजन के नाम से भी जाना जाता है. नदियों व पर्वत-पहाड़ियों से घिरा हुआ एक अनोखा पर्यटन स्थल केरला हमेशा ही सैलानियों को अपनी और खींचता रहा है।
स्वर्ग का दर्शन महसूस करने जैसी जगह लद्दाख
मॉनसून में इन जगहों की खूबसूरती और आकर्षण और ज्यादा बढ जाता है. भारत में अगर आप स्वर्ग का दर्शन करना चाहती हैं तो लद्दाख जरूर जाएं. सिंधू नदी के किनारे बसा लद्दाख की वादियां, सुंदर झील, आसमान छूती पहाड़ियां हर किसी का मन मोह लेते हैं।
Monsoon Special: प्रसिद्ध खूबसूरत पर्वतीय स्थल कुन्नूर
कुन्नूर का यह स्थान मनमोहक हरियाली, जंगली फूलों और पक्षियों की विविधताओं के लिए जाना जाता है. यहां ट्रैकिंग और पैदल सैर करने का अलग ही आनन्द है. कुन्नूर तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित एक प्रसिद्ध एवं खूबसूरत पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यहां की हरियाली और मनमोहक दृश्य पर्यटकों को खींच लाते हैं।
मौनसून में इन शहरों के नजारे देखने लायक होते हैं इसलिए इस मौसम में यहां घूमने जाना फायदे का सौदा हो सकता है। सावन के मौसम में इन जगहों पर पर्यअन अधिक संख्या मंे आते हैं, और प्राकृतिक छटा का पूरा आनंद लेते हैं।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |