आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आए सर्वाधिक त्वचा रोगी

त्वचा, पेट एवं श्वास के रोगियों की संख्या अच्छी खासी

ललितपुर। विधानसभा चुनाव होने के उपरांत एक बार फिर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला की शुरुआत हो गई है। इस मेले में कुल 804 मरीज पहुंचे, इनमें सबसे ज्यादा 164 त्वचा रोगी थे। इसके बाद पेट व श्वास संबंधी मरीजों की संख्या अच्छी खासी थी। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का मकसद मरीजों को अलग अलग बीमारी का इलाज कराने के लिए इधर उधर न भटकने पड़े और उन्हे उपचार की सुविधा एक ही स्थल पर मिल जाए। इसे ध्यान में रखकर ग्रामीण एवं शहर के स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को इसका आयोजन किया जाता है। मेले की खासियत यह है कि एलोपैथी के साथ आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा व जांच की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहती है। इस कारण मेला का आकर्षण लोगों के बीच बना रहता है। इस आयोजन का मरीज खूब फायदा ले रहे हैं। जिला नोडल अधिकारी डा राजेश भारती ने बताया कि जिले में 23 नए स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर के दो स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन दुबारा आरंभ किया गया है। मेला का लाभ अधिक से अधिक लोग पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मेला में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था व प्रसवकालीन परामर्श, परिवार नियोजन संबंधी साधन एवं परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, टीबी, मलेरिया, डेंगू , कुष्ठ की जानकारी, जांच एवं उपचार निशुल्क प्रदान किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन दुबारा से आरंभ हो गया है। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मेले के संचालन की हकीकत जानने के लिए स्वयं भी कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे थे।मोहल्ला तालाबपुरा निवासी दीपक ने बताया कि डायबिटीज बढ़ने की समस्या है। इसकी समय-समय पर जांच कराना आवश्यक होता है इसलिए अब मेला में डायबिटीज चेक कराना आरंभ कर दिया है। मोहल्ला आजादपुरा निवासिनी अर्चना का कहना है कि शरीर में कमजोरी की शिकायत बनी रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए मेला का सहारा लिया है। चिकित्सको ने भरोसा दिया है कि जल्दी कमजोरी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ललितपुर नगर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विनीता भारती ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में दाद खाज खुजली डायबिटीज पेट संबंधी रोग स्वास्थ संबंधी एवं लीवर संबंधी समस्या लेकर इलाज कराने को लोग आते हैं।

रिपोर्ट- अर्जुन झा (पत्रकार)

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime