Motion Sensor LED Bulb: कमाल की तकनीकि! ऑटोमेटिक एलईडी बल्व जो घर में आते ही ऑन हो जायेगा, कीमत ना के बराबर

Motion Sensor LED Bulb: वर्तमान समय अब तकनीकि से भरपूर है। अब हर चीज पर सफलता पाना कोई बड़ी बात नही हैं। तकनीकि अब इस दौर में इतने आगे बढ़ गई है कि हर काम घंटों की बजह मिनटों में हो जाते हैं। आज में ऐसे ही तकनीकि से युक्त एलईडी बल्व के बारे में बता रहे हैं। जो बड़े काम की चीज है। वैसे आमतौर पर हर कोई व्यक्ति के घर में एलईडी बल्व लगे होते हैं। लेकिन यह एलईडी बल्व कुछ ज्यादा ही काम का है।

इस बल्व में ऐसी तकनीकि है कि कमरे के अंदर स्विच बोर्ड से बल्व को चालू बंद करने के झंझट से ही मुक्ति है। यह एलईडी बल्व ऐसा है कि जैसे ही हम अंधेरे कमरे में प्रवेश करेंगे वह ऑटोमेटिक बल्व ऑन हो जायेगा और जैसे ही कमरे के बाहर आएंगे वह ऑटोमेटिक ही बंद हो जायेगा। है ना कमाल का बल्व। इस बल्व की कीमत भी बिल्कुल ना के बराबर है। तो आइए जानते हैं इस तकनीकि से युक्त एलईडी बल्व के बारे में ।

Motion Sensor LED Bulb: ऑटोमेटिक एलईडी बल्व में हैं अनेक खासियत

आज हम जिस एलईडी ऑटोमेटिक बल्व के बारे में बात कर रहे हैं उसमें अनेक खासियत हैं। इसके बारे में बता दें कि जैसे ही कोई व्यक्ति इन लाइटस के सेंसर की रेंज में आता है ये बल्व ऑन हो जाती हैं। इनका इस्तेमाल आप घर की सिक्योरिटी में भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह एलईडी बल्व काफी खूबियों से भरा हुआ बल्व है। इस बल्व की कीमत की बात करें तो इस बल्व की कीमत मात्र 500 रूपये हैं और यह Philips कंपनी का है। इस बल्व को आप आसानी से ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप वॉशरूम, बालकनी, पार्किंग और सीढ़ियों पर किया जा सकता है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime