MP News Update 2022: अजब गजब हैरतअंगेज! पानी के साथ आग उगलता हैडपंप, जिसने भी देखा यह दृश्य उड़ गये होश

MP News Update 2022: अभी तक हम सभी ने अन्य चीजों में लगी आग की लपटों को तो देखा होगा। लेकिन कभी हमनें पानी में लगी आग की लपटों का चमत्कार नहीं देखा होगा। आज इस खबर में पाठकों को यही सच्चाई वाली हकीकत बता रहे हैं। वैसे यह भी जानते हैं कि आग एक ऐसा रोद्र रूप होता है जिससे हर चीज जलकर भष्म हो जाती है। आग से हर कोई डरता है क्योंकि आग ऐसी प्रक्रिया है, जिसके जलने में कोई समय नहीं लगता और यह कितनी तीव्र कुछ ही समय में हो जाये यह भी अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस स्थान पर हैडपंप में पानी के साथ आग की लपटें जल उठी।

MP News Update 2022: मध्य प्रदेश के छतरपुर क्षेत्र में हैडपंप के पानी के साथ जल उठी आग की लपटें

सूत्रों की मानें तो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि एक हैडपंप में पानी के साथ आग लगी हुई है और आग की लपटें भी जल रही हैं। यह हैरतअंगेज दृश्य जिस किसी ने भी देखा वह देखता ही रह गया और इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि जिस जगह हैडपंप में आग लगी वह जगह मध्य प्रदेश के छतरपुर क्षेत्र की है। यहां पर एक हैडपंप मंे अचानक पानी के साथ आग लग गई और आग की लपटें तीव्र हो गई।

MP News Update 2022: इससे पहले सागर में भी हैडपंप उगल चुका है आग

खबर के पाठकों को यह बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सागर जनपद में भी ऐसा मामला प्रकाश में आया था। जहां पर भी हैडपंप आग उगल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर जनपद के ग्राम उल के हैडपंपों में से एक व्यक्ति ने नल के पास जाकर माचिस जलाई थी तो उसमें से ज्वलनशील आग निकलने लगी थी।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime