Mumbai News: मुंबईः मानव तस्करी की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आयी है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई क्षेत्र के नालासोपारा के पास नाईगांव में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस सेक्स रैकेट काण्ड के खुलासे में एक 12 साल की बच्ची को रेस्क्यू कराया गया है। इस रैैकेट काण्ड में यह बच्ची बांग्लादेश बताई जा रही है। उस बच्ची के साथ जो भी हुआ दिल को हिला देने वाली घटना है।
बच्ची ने पूरी दास्तान में बताया कि उसके साथ तीन महीने में 200 से ज्यादा लोगों ने गलत काम किया है। इतनी कम उम्र की बच्ची के साथ जो हुआ और जिसने भी सुना सब दंग रह गए। सेक्स रैकेट काण्ड से बांग्लादेशी बच्ची का रेस्क्यू बीते 26 जुलाई को हुआ था। इतने बड़े सैक्स रैकेट को चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के मीरा भायंदर वसई-विरार पुलिस ने पूरे मामले में लिप्त 10 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है।
Mumbai News: बच्ची ने बताई अपनी आपबीती
सैक्स रैकेट काण्ड से रेस्क्यू कराई गई 12 साल की बच्ची ने रिमांड होम में अपनी आपबीती बताई। जब उसने अपनी पूरी आपबीती बताई तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए, बच्ची ने बताया कि उसे गुजरात के नाडियाड ले जाया गया। वहां उसे तीन महीने रखा गया था, इसी दौरान 200 से ज्यादा लोगों ने उसके साथ गलत काम किया।
आगे बताया कि वह स्कूली में पढ़ती थी, लेकिन एक विषय में फेल हो गई थी और माता-पिता ने डाटा तो वह डर गई और वह घर से भाग गई। इसी दौरान वह किसी तरह बांग्लादेश से भारत आ गई। यहां उसे कुछ लोग मिले। उन्होंने मदद के नाम पर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया।
Mumbai News: पुलिस पूरे सैक्स रैकेट नेटवर्क का लगा रही पता
पुलिस इस पूरे सैक्स रैकेट काण्ड के हाईप्रोफाइल नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस तरह से यह केवल अकेली बच्ची नहीं है। जब भी इस तरह का रेस्क्यू होता है तो ऐसी बच्ची जरूर मिलती हैं। बच्चियों को अकेला पाकर लोग बहलाते-फुसलाते हैं, मदद के नाम पर उन्हें धोखा देते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Oppo A59 5G: Oppo 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पाएं सुपर बैटरी!
- Motorola Edge G76 5G: Motorola का धमाका! Edge G76 5G में 12GB रैम, 5G स्पीड और सुपर फास्ट चार्जिंग

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।