ललितपुर। सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रभारी सचिव डॉक्टर सुनील कुमार सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें यातायात अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम के ई-चालान का विशेष रूप से निस्तारण किया जाना है। यातायात विभाग द्वारा समस्त ई-चालान मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ललितपुर के न्यायालय में भिजवा दिया गया है। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट द्वारा कार्य की अधिकता के कारण समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों को ई-चालान निस्तारण हेतु वितरित कर दिए गए हैं। जिन लोगों के मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कट गए हो एवं जिन्हें अब तक न्यायालय से निर्गत सम्मन नहीं मिल पाए हों वे स्वयं राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व अपने ई चालान सम्बंधित न्यायालय के कार्यालय में चिन्हित करवाकर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट या अन्य सम्बंधित मैजिस्ट्रेट से न्यूनतम जुर्माना के दर से राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकद्दमा लगवाकर जुर्माना जमा करवाकर निपटारा करवा सकते हैं एवं लाभान्वित हो सकते हैं।
