प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत हुई ग्राम पंचायतें
ललितपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा जम्मू कश्मीर के जनपद सांबा की ग्राम पंचायत पाली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 वितरण समारोह आयोजित किया गया। उक्त के क्रम में जनपद ललितपुर के तालबेहट विकासखंड की ग्राम पंचायत रजावन में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मोहनलाल पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सांसद प्रतिनिधि अतुल दीक्षित, सदर विधायक प्रतिनिधि श्रीकांत कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही। यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे जिनका माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवलोकन भी किया गया। इसके उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तथा मंचासीन अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात परियोजना निदेशक डीआरडीए ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति आज 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह विशिष्ट आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है। लॉर्ड रिपन ने सन 1882 में स्थानीय संस्थाओं को उनका लोकतांत्रिक ढांचा प्रदान किया था, सबसे पहले राजस्थान में यह व्यवस्था लागू की गई थी।
पंचायती राज दिवस सबसे पहले 2010 में मनाया गया था। यह दिन सन 1992 में संविधान में 73वें संशोधन के अधिनियम का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक संशोधन के माध्यम से जमीनी स्तर की शक्तियों का विकेंद्रीकरण किया गया और पंचायती राज नाम की एक संस्था की बुनियाद रखी गई। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की मंशा अत्यधिक स्पष्ट है यदि ग्रामीण समग्र विकास में ग्राम प्रधान का सहयोग करेंगे तो गांव का विकास अत्यधिक तीव्र गति के साथ होगा।
केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गांव में ही अत्यधिक समस्याओं के समाधान का कार्य किया जा रहा है। आज प्रदेश के समस्त जनपदों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय, शौचालय एवं अन्य विकासकारी कार्य किए जा रहे हैं, इसके लिए ग्राम वासी धन्यवाद के पात्र हैं। अब नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद ने इस ग्राम पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गोद लिया है।
आज इस जनपद की 5 ग्राम पंचायतों ’1-मिर्चवारा (जखौरा), 2-लागौन (जखौरा), 3-रजवारा (बिरधा), 4-रनगांव (मड़ावरा) एवं 5-गेवरागुंदेरा (तालबेहट)’ को पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इसके लिए इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान धन्यवाद के पात्र हैं। हमारा देश तभी विकास कर सकता है जब ग्राम का विकास हो। ग्राम के विकास में ग्राम वासी अपना सहयोग अनिवार्य रूप से प्रदान करें सभी ग्रामवासी अपना सहयोग प्रदान करेंगे तो गांव में विकास की दर दोगुनी हो जाएगी।
इसके उपरांत राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जनपद वासियों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, विकास कार्यों के तहत गांव में जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनको संरक्षित रखने में ग्रामवासी अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही जनपद के जनप्रतिनिधिगण ग्राम वासियों की समस्याओं से शासन-प्रशासन को अवगत भी कराएं।
उन्होंने कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधि भी गांव के विकास में अपना सहयोग प्रदान करते हुए गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों की निगरानी करें जिससे गांव में कोई भी व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अनिवार्य रूप से भेजें क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा शस्त्र है जिसे धारण कर व्यक्ति समाज में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करते हुए आगे बढ़ सकता है। सरकार की मंशा प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्पष्ट एवं समान है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए एके सिंह, उप जिलाधिकारी तालबेहट अमित कुमार भारतीय, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर यादव, डीसी एन आर एल एम रामसमुझ, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी तालबेहट प्रीति भिलवारे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन फार्म 2022, बन जायेगा राशन कार्ड