Nautapa 2024: ज्येष्ठ मास की गर्मी से एक तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ 25 मई से नौतपा का प्रकोप भी शुरू हो रहा है। ज्ञातव्य है कि हर वर्ष ज्येष्ठ माह में नौ दिन ऐसे होते हैं, जिससे भीषण गर्मी पड़ती है, इसलिए इन्हें नौपता के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेंगे। नौतपा में सूर्य से धरती तपने लगती है, और सूर्य आग उगलता है।
ज्योतिषी पंचांग नौतपा के दौरान इस बार भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। गर्मी के लिहाज से यह नौ दिन बहुत ही प्रचण्ड गर्मी भरे होते हैं। पानी भी अगर बाहर रख दिया जाए तो खोलने लगता है। इस बार सूर्यदेव 25 मई को सुबह 3 बजकर 16 बजे तक रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और उसके बाद दो जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे।
Nautapa 2024: नौतपा में सूर्य से धरती तपने लगती है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि नौतपा में सूर्य से धरती तीव्रता अनुसार तपने लगती है, सूर्य आग उगलता है। पंचांग के अनुसार नौतपा के दौरान इस बार भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की जा रही है। यदि नौतपा के सभी दिन पूरे रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होगा।
Nautapa 2024: नौतपा के आखिरी दिनों में आंधी बारिश की संभावना
ज्योतिष अनुसार यह भी बताया गया है कि नौतपा के आखिरी दिनों में बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है। मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है। उस दौरान सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, इसलिए गर्मी इन दिनों में सबसे ज्यादा होती है। नौतपा के दौरान पेड़-पौधे लगाने से बहुत ही पुण्य मिलता है। इन दिनों पेड़ों में जल डालने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy 7610 Prime
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- House Material Cost: भयानक सस्ता हुआ सरिया सीमेंट, घर, मकान बनाने का सुनहरा मौका, इतने रूपये घट गये रेट
- Nokia C200 Smartphone: तूफानी फीचर्स से भरपूर Nokia का धांकड़ स्मार्टफोन, इसमें मिल रहा 5000mAh का तगड़ा बैटरी बैकअप, जानिए फीचर्स