Nokia G11 Plus India Launch: दिल चुराने वाला धमाकेदार नोकिया का लंबी बैटरी वाला स्मार्टफोन, लुक ऐसा की देखते रह जाओगे

Nokia G11 Plus India Launch: स्मार्टफोन चलाने वाले दीवानो जरा दिल थाम कर बैठना, क्योंकि नोकिया अब ऐसा ही दिल चुराने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसे पाकर आपके होश उड़ जायेंगे। वैसे यह सभी जानते हैं कि नोकिया सबसे पुरानी मोबाइल कंपनी है। एक समय था जब नोकिया फोन की तू-तू बोलती थी। लेकिन अभी भी नोकिया किसी और फोन से कम नहीं है।

समय-समय पर नोकिया अपने ग्राहकों के लिए नये-नये आकर्षक स्मार्टफोन लेकर आती है। इन स्मार्टफोन को चलाने वाले शौंकीन खूब आनंद लेते हैं। दिल चुराने वाला धमाकेदार नोकिया का लंबी बैटरी वाला स्मार्टफोन, लुक ऐसा की देखते रह जाओगे। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तारतापूर्वक।

Nokia G11 Plus India Launch: कंपनी ने स्मार्टफोन के टीजर को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर किया पोस्ट

ब्रांड ने लॉन्च की तारीख बताए बिना भारतीय बाजार के लिए डिवाइस को टीज किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है। जिसे लोगों को खूब देखा और पसंद भी किया। यह स्मार्टफोन एकदम बेहतरीन लुक वाला स्मार्टफोन है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

नोकिया के Nokia G11 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट LCD डिस्प्ले है। इसका माप 6.5 इंच है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4X रैम और 64जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इस फोन में कैमरे की बात करें तो डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का सेकेंडरी शूटर है।

Nokia G11 Plus India Launch: नोकिया के इस स्मार्टफोन में बैटरी है धमाकेदार

नोकिया के इस धमाकेदार स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो बैटरी बेकअप इस फोन में बहुत ही धमाकेदार है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000Ah की है। और इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट है। जो स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज भी करता है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime