यूपी की सड़कों पर अब फर्राटा नहीं भर सकेंगे शोहदे, Police शुरू कर रही ये अभियान, होगी सख्त कार्रवाई

UP Police News: वर्तमान समय में देखा गया है कि वाहन चलाने वाले शोहदे इतने शरारती होते हैं कि अगर वह दो पहिया की गाड़ी से चल रहे हैं तो फर्राटे लगाते हुये निकल जाते हैं, इससे ध्वनि प्रदूषण तो फेलता ही है साथ ही लोगों को भी बड़ी परेशानी उत्पन्न होती है। ऐसे ही शोहदों पर लगाम लगाने के लिए अब यूपी पुलिस एक अभियान चलाएगी जिससे ऐसे शोहदों पर लगाम लगाई जाएगी।

यूपी डीजेपी ने मोटर साइकिल में मानकों के विपरीत साइलेंसर हटाकर अत्यधिक तेज गति से सार्वजनिक स्थलों पर फर्राटे भरने वाले शोहदों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब यूपी की सड़कों पर पुलिस की बड़ी सख्त निगरानी होगी। ऐेसे में जो पकड़े जाएंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

UP Police News: सड़कों पर फर्राटे लगाने वाले शाहदों पर होगी कार्रवाई

यूपी डीजी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान यह भी कहा कि सड़कों पर जो शाहदे तेज गति से वाहनों में फर्राटा भरते हुये निकल जाते हैं और साइलेंसर तेज गति होने से ध्वनि प्रदूषण भी काफी फैलता है, ऐसे में आमजन मानस के लिए काफी परेशानी होती है। अब ऐसे में शाहदें तेज गति से चलते हुये निकलते हैं और पुलिस द्वारा पकडे़ जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

UP Police News: त्यौहारों को मददेनजर देखते हुये पुलिस होगी सख्त

आने समय में बड़े त्यौहार है, जिसमें भाई बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन, नागपंचमी, सावन झूला तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार हैं। ऐसे में त्यौहारों पर शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रहे पुलिस पूरी तरह से सक्रिय बनी हुई है। डीजीपी ने यह भी कहा कि त्यौहारों को देखते हुये शांति समितियों की बैठक कर ली जाए। साथ ही संभ्रांत नागरिकों और कार्यक्रम के आयोजकों के साथ निरन्तर संवाद भी होता रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Neo 10 Specs

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime