18 नवम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद के विभिन्न ग्रामों में मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाली

ललितपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ-मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा कार्यक्रम में 18 नवंबर को जनपद ललितपुर विधानसभा में मा. प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुख्य आतित्थ में एवं जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली गई। जिसमें ललितपुर विधानसभा के ग्राम इमलिया से लेकर करीटोरन, खजरा, देवरान, बार, तुर्का तक पदयात्रा निकाली गई एवं महरौनी विधान सभा में ब्लाक बिरधा उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल के नेतृत्व में ग्राम छिल्ला तक पदयात्रा निकाली गई। जिसमें गांव-गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा घोषित प्रतिज्ञा पत्र बांटे गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कस्बा बार में सैकड़ो किसानों की खाद से संबंधित समस्याओं के निराकारण का आस्वासन दिया, ग्राम तुर्का में नुक्कड़ सभा के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने महंगाई बेरोजगारी एवं किसानों पर हो रहे। उत्पीड़न पर बोलते हुए कहा है कि आज गांव का किसान ही देश को पालता है गांव में बिजली पानी एवं सड़क की समस्याओं को लेकर प्रशासन पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों युवाओं बेरोजगारों एवं महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा। 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी, छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं स्कूटी मिलेगी, 1000000 तक का इलाज मुक्त होगा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा होगी, बिजली बिल हाफ होगा, पुराना बिल माफ होगा, 2500 प्रति कुंटल किसान का गेहूं का समर्थन मूल्य होगा। जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से किसानों युवाओं मजदूरों छोटे दुकानदारों से महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ के तहत लोगों से संवाद किया एवं कहा है कि वर्तमान की मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। आम जनमानस को जीना भी मुश्किल हो गया है। डीजल, पेट्रोल, गैस, एवं सरसों के तेल के दाम बढ़ने से गरीब किसान मजदूर की मुश्किलें बड़ रहीं हैं। इसलिए सभी को कांग्रेस की सरकार बनानी होगी तभी आम जनमानस को राहत मिलेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, पीसीसी डा सुनील खजुरिया, नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, महासचिव पुनीत देवलिया एड, महासचिव राकेश रजक एड, महासचिव लोकपाल सिंह राजपूत, पूर्व नगर अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया, मोहन सिंह चंदेल, संजय मोदी, वीरेंद्र रजक, रामनरेश दुबे, रामचनरन भंडरिया, ब्लाक अध्यक्ष गनेश कुशवाहा, महिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित यादव, यूथ प्रदेश सचिव संजय जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सुशील श्रीवास, ब्रजेन्द्र सिंह बुंदेला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुलदीप पाठक, नातीराजा, जिला सचिव खलक सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस रोहित कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद यादव, राहुल पाल, सुंदर सेन, पूजा सेन, राहुल सेन,कीरत सिंह राजपूत नन्ना, पूरन लाल झा, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime