19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयेंगे झांसी, आर्मी को ड्रोन, नेवी को वॉरफेयर सूट और एयरफोर्स को एलसीएच सौंपेंगे

झांसी। उत्तर प्रदेश में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व मनाया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्रसंघ के शुभारंभ में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी झांसी के किले से कई परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी भारतीय थल सेना को ड्रोन, नेवी को आधुनिक वॉरफेयर सूट और एयरफोर्स को लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर सौंपेगे।

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर सौंपेंगे एयरफोर्स को
देश के रक्षा सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती और तटीय जिलों के 1283 नए स्कूलों में एनसीसी होगा। उन्होंने कहा, सीमावर्ती इलाकों में 896 स्कूल, तटीय इलाकों में 255 और भारतीय वायुसेना के स्टेशनों के 132 स्कूलों में भी एनसीसी होगा। रक्षा सचिव ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधिकारिक तौर पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना को विशेष रूप से 19 नवंबर को सौंपेंगे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime