OPPO Reno 8 4G: OPPO ने लॉन्च किया दिल लूटने वाला स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर लोग दिल दे बैठे, जाने फीचर्स

OPPO Reno 8 4G: वर्तमान में इस तकनीकि के जीवनकाल में मोबाईल कंपनियां भी अनेक फीचर्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में ला रही है। मोबाईल कंपनियां एक से बडे़ एक डिजाइन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन लोगों का दिल लूट रहे हैं। ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होते ही लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। आज में ऐसे ही दिल लूटने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। जो वास्तव में अनेक फीचर्स से सुसज्जति हैं एवं डिजाइन भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में ओप्पों कंपनी ने नया OPPO Reno 8 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले है। 64MP का कैमरा है एवं 4500mAh की दमदार बैटरी भी है। तो आइए जाने इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में।

इस स्मार्टफोन को इंडोनियां ने किया है लॉन्च

बेहतरीन डिजाइन से परिपूर्ण OPPO Reno 8 4G स्मार्टफोन को इंडोनिया देश ने लॉन्च किया है। यह फोन रेनो 8 सीरीज में स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो़ वेरिएंट के बाद चौथा डिवाइस है। हाल ही की पेशकश में इसके 5G समकक्ष का थोड़ा टोंड डाउन वर्जन है। हालांकि इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके लुक को बहुत ही पसंद किया जा रहा है।

OPPO Reno 8 4G: इस फोन की यह है कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 26,814 रूपये की कीमत का है। इस स्मार्टफोन का ऑर्डर आप JD, Lazada, Shopee और Blibill से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह फोन डॉनलाइट गोल्ड और Starlight ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

OPPO Reno 8 4G: स्मार्टफोन में यह हैं Specifications

इस लग्जरी स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें एफएचडी का रिजॉल्यूशन है। इसमें टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल कटआउट और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी स्क्रीन को फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी इंटिग्रेटेड किया गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP मैक्रो यूनिट और 2MP मोनो लेंस के साथ 64MP का मुख्य सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 32MP का फ़्रंट फेसिंग स्नैपर है। साफ्टवेयर के लिहाज से यह डिवाइस Android 12 पर आधारित Color OS 2.1 पर चलेगा।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime