ललितपुर। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार, डा0 सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की अध्यक्षता में विगत दिवस श्री दिगम्बर जैन अटा मंदिर, ललितपुर में निशुल्क विधिक सहायता पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जहां मंदिर जी में श्री सिद्ध चक्र विधान महामण्डल विधान चल रहा है। जिसमें पूजा अचनायें हो रही थी कार्यक्रम के दौरान जैन समाज जैन के अध्यक्ष अनिल जैन अचंल के द्वारा मंदिर में विराजमान परम वंदनीय 105 आर्यिका आदर्श मती माता जी एवं दुलर्भ मति माता जी द्वारा शिविर की अनमुति प्राप्त कर, शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्तागण आर्यिका आदर्श मति माताजी एवं दुलर्भ मति माता जी, डा0 सुनील कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा मंदिर में उपस्थित आमजन को अवगत कराया कि जैन धर्म का मूल मंत्र ही परस्परोग्रह जीवानाम है। जिसका अर्थ है सभी जीव आपस में मिल जुलकर प्रेम सहित जीवन यापन करें। वर्तमान में आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर आपस में बैठकर निपटारा करना चाहिए इस तरह के निपटारे में न किसी की जीत होती न किसी की हार होती है। इसमें दोनों ही विजय माने जाते है, महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य षिक्षा योजना, भू्रण हत्या, घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया और पैम्फ्लेट बाटकर आम जन को विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया गया। अनिल जैन अंचल द्वारा शिविर का संचालन किया एवं भागचन्द जैन कैलगुंवा वालो ने शिविर में उपस्थित हुये सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट किया गया। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्रभात कुमार जैन लागौन, श्रीमती रत्न प्रभा जैन, जयकुमार चौधरी, संतोष कुमार जैन गोयल, न्यायालय के विनोद कुमार जैन, रोहित राठौर, पंकज कुमार व महेश प्रसाद गंगेले के अलावा भी मीडिया से मनोज जैन, रवि चुनगी संजय ताम्रकार पत्रकार सह अन्य समाज षेष्टि गण उपस्थित रहे।
