March 29, 2024
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतिस्पर्धा

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतिस्पर्धा

दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की नहीं है कमी – रामरतन कुशवाहा

ललितपुर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र स्थित आदर्श विद्यालय ललितपुर में एक दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य सच्चिदानंद एवं अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने की। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात आदर्श विद्यालय नगर क्षेत्र ललितपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कुर्सी दौड में कम्पोजिट विद्यालय डुलावन के प्रशांत यादव प्रथम, नरेंद्र द्वितीय, राजीव तृतीय स्थान पर रहे। दौड प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में मनोज कुशवाहा प्रथम, राजीव द्वितीय, साहिल तृतीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दैलवारा, दौड प्रतियोगिता सीनियर स्तर में कम्पोजिट विद्यालय डुलावन के मनोज कुशवाहा प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय नीमखेरा, बिरधा की शालिनी द्वितीय, उच्च प्राथमिक सिंदवाहा, महरौनी की अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। दौड प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय रोंडा के विवेक प्रथम, चंडी मंदिर स्थित विद्यालय की तनु द्वितीय एवं नगर क्षेत्र के तालाबपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के आलोक तृतीय स्थान पर रहे। छूकर जानों पहचानों प्रतियोगिता में अक्षिता प्रथम, नंदिनी द्वितीय, राहुल तृतीय स्थान पर रहे। मानसिक मंद बच्चों का बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम, देव द्वितीय, आलोक तृतीय स्थान पर रहे। सीपी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसाई के शनि प्रथम,ससस द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से कम नहीं है। उन्हें ईश्वर के द्वारा दी गई प्रतिभा विशिष्ट पहचान होती है। शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक बधाई के पात्र हैं जो इन दिव्यांग बच्चों को पढ़ा करके ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य सच्चिदानंद ने कहा कि बच्चों जीवन में कठिनाइयां तो बहुत आएंगी, लेकिन जीवन में हार कभी नहीं मानना।नैतिकता के संस्कारों के साथ आगे बढना। अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने कहा कि दिव्यांगजन बच्चे एक विशिष्ट बच्चों की तरह हैं ।यह देश के भविष्य हैं और इनके लिए हम प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिस्पर्धा में आगे ले जा सकते हैं। उन्हें हम शिक्षा की मुख्यधारा से जोडकर एक विशिष्ट पहचान दिला सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका तजिंदर कौर एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवकुमार मौर्य ने आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेशल एजुकेटर शशिकला, रामदेवी, सुधा सिंह, मदनमोहन राज, पुनीत कुमार, डॉ. दीपक अग्रवाल, अभय राज, ज्ञानेश चंद्र तिवारी, प्रतीक दीक्षित, डा. दीपक अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान संजय श्रीवास्तव एआरपी नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन, बार के अध्यापक संजय सेन, पुष्पेंद्र जैन जसवंत सिंह संकुल शिक्षक नीमखेरा बिरधा, अलका अग्रवाल, आदर्श विद्यालय नगर क्षेत्र ललितपुर की प्रधानाचार्या महेंद्र कुमारी, प्रतीक्षा लोहिया प्रधानाचार्य अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय लोहिया, न्यूमी के अलावा जनपद के विकास खंडों से शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे।

विशिष्ट बालिका को दिए जायेंगे कृतिम अंग – बीएसए

विशिष्ट बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय घटवार की छात्रा सोनम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने चित्रकला प्रतियोगिता में दोनों हाथ न होने के बाबजूद भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऐसी दिव्यांग बालिका के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कृतिम अंग उपलब्ध कराये जायेंगे।

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime