रेलवे स्टेशन पर एक ही विन्डों से टिकट मिलने से यात्रियों को हो रही है भारी असुविधा

स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है-टीटू कपूर

ललितपुर। स्थानीय कंपनी बाग में बु.वि. सेना की एक आवश्यक बैठक बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के माध्यम से डी.आर.एम. और रेलवे प्रशासन से मांग की गई है कि ललितपुर स्टेशन पर स्थित कई विन्डों में से एक ही विन्डों चालू रहने के कारण यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के सापेक्ष एक ही बुकिंग विन्डों के काम करने से यात्रियों की लंबी लाईन लग जाती है और जब तक किसी यात्री का नंबर आता है तब तक उसकी ट्रेन छूट जाती है। उन्होंने रेल प्रशासन से यह भी मांग की है कि आरक्षण की दो विन्डों होने के बाबजूद एक ही विन्डों के काम करने से रिजर्वेशन कराने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रेलवे प्लेटफार्मों और स्टेशन पर असामाजिक तत्वों और जेबकतरों का भी जमावड़ा रहता है। रेलवे प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने बताया कि इस सम्बन्ध में बुन्देलखण्ड विकास सेना शीध्र ही एक ज्ञापन रेलवे प्रशासन को सौंपेगी। बैठक में बुवि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र अग्निहोत्री, सुधेश नायक, हेमंत रोड़ा, सिद्धार्थ शर्मा, भगतसिंह राठौर, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना महाराज त्यागी, प्रदीप पंडित, अमरसिंह, कदीर खां, विनोद साहू, विवेक चौपड़ा, रवि रैकवार, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime