Peace Committee meeting Lalitpur: (ललितपुर)। जनपद ललितपुर में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु दिनांक 27.07.2022 को जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों, किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ, गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें।
आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर पुलिस को दें तत्काल सूचना
Peace Committee meeting Lalitpur: पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी अलोक कुमार सिंह ने यह भी कहा कि आगामी त्यौहारों को सभी लोग बहुत ही अच्छे ढंग से मनाएं। लेकिन आपराधिक अवांछित गतिविधयां कहीं भी दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें। जिससे महौल पर अंकुर लगाया जा सके। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ, गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर पोस्ट भी ना करें। ऐसी स्थिति की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी जाए।
Peace Committee meeting Lalitpur: त्यौहारों पर शांति पूर्वक सौहार्दपूर्वक वातावरण बनाएं रखें
पीस कमेटी की बैठक में आगे अधिकारियों ने यह भी कहा कि त्यौहारों को सभी जन बेहतर ढ़ंग से मनाएं एवं त्यौहारों को शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्वक वातावरण बनाएं रखें। वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Solar Generator: आ गया छोटू सोलर पावर जेनरेटर, इसका बैटरी पावर इतनी की टीवी लैपटॉप चलाएं घंटों तक, मोबाइल करें 8 बार चार्ज
- UP Cabinet Decision 2022: यूपी में 18 नई नगर पंचायतें व 2 नगर पालिका परिषदों का होगा गठन, जानिए कौन बनेंगी नई नगर पंचायतें
- House Flies Home Remedies: मक्खियों को इस रामबाण इलाज से घर से भगाएं चुटकियों में, इस नुस्खे को अपनाएं घर में नजर नहीं आएंगी मक्ख्यिां
- Monsoon Special: सावन का मौसम इन प्राकृतिक जगहों पर मनाएं, इन स्थानों पर मिलता है प्राकृति का अदभुद आनंद
- Samsung Galaxy A04s 5G: सैमसंग जल्द ला रहा है 10 हजार रूपए के बजट वाला 5G बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर