Peace Committee meeting Lalitpur: त्यौहारों पर कानून व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन सम्पन्न

Peace Committee meeting Lalitpur: (ललितपुर)। जनपद ललितपुर में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु दिनांक 27.07.2022 को जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह फोटो- सूचना कार्यालय ललितपुर
पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह फोटो- सूचना कार्यालय ललितपुर

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों, किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ, गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें।

आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर पुलिस को दें तत्काल सूचना

Peace Committee meeting Lalitpur: पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी अलोक कुमार सिंह ने यह भी कहा कि आगामी त्यौहारों को सभी लोग बहुत ही अच्छे ढंग से मनाएं। लेकिन आपराधिक अवांछित गतिविधयां कहीं भी दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें। जिससे महौल पर अंकुर लगाया जा सके। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ, गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर पोस्ट भी ना करें। ऐसी स्थिति की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी जाए।

Peace Committee meeting Lalitpur: त्यौहारों पर शांति पूर्वक सौहार्दपूर्वक वातावरण बनाएं रखें

पीस कमेटी की बैठक में आगे अधिकारियों ने यह भी कहा कि त्यौहारों को सभी जन बेहतर ढ़ंग से मनाएं एवं त्यौहारों को शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्वक वातावरण बनाएं रखें। वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime