5 को होगा वृक्षारोपण प्रत्येक ग्राम सभा में हरिशंकरी का वृक्षारोपण किया जायेगा
ललितपुर। जिलाधिकारी सभा कक्ष में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस‘‘ 05 जून 2022 के अवसर पर कांफ्रेस ऑफ पंचायत 2022 के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभांरभ प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर डी.एन. सिंह द्वारा किया गया। जिसमें अवगत कराया गया है कि आगामी 05 जून, 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम सभा में सुबह 09ः00 बजे तक हरिशंकरी का वृक्षारोपण किया जायेगा तथा सुबह 10ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन शासन स्तर पर किया जायेगा, जिसमें केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के मंत्री उपस्थित रहेगें। 5 को होगा वृक्षारोपण।
2 दिवसों के अंदर चयन की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि जिन विभागों ने स्थल चयन की सूचना प्रभागीय निदेशक ललितपुर को उपलब्ध नहीं करायी है वह 02 दिन के अन्दर स्थल चयन की सूचना प्रभागीय निदेशक ललितपुर को उपलब्ध कराये, लक्ष्य प्राप्ति हेतु गड्ढ़ा खुदान की सूचना भी उपलब्ध करा दें। जिसे सूचना पी.एम.एस. पर समय पर अपलोड करायी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये है कि विभागों द्वारा भूमि उपलब्धता की सूचना भी उपलब्ध करा दें, सड़क के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में जहां खाली पड़ी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य कराया जायें तथा वृक्षारोपण की सुरक्षा फेसिंग झाकड़ लगाकर ट्रीगार्ड आदि से मनरेगा के तहत की जाये। 5 से होगा वृक्षारोपण। नदियों, तालाबों, चेकडैम के किनारे पर भी वृक्षारोपण किया जाये, जिसमें अर्जुन, जामुन अन्य प्रजातियों का चयन कर रोपण किया जाये।
वृक्षारोपण नदियों तालाबों चेकडैम के किनारे भी होगा
आगामी 5 जून से होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्य जनपद की नदियों, तालाबों व चेकडैम की जगह में कराया जायेगा। वृक्षारोपण में अर्जुन, जामुन व अन्य प्रजातियों का चयन किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वन विभाग सचेत हो गया है।
यह अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर डॉ. अजय भाले, बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर रामप्रवेश, अधिशासी अभियन्ता पी.डबलू.डी. ललितपुर राजेद्र सिंह, श्रम उपायुक्त मनरेगा ललितपुर रविन्द्र वीर यादव, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिसद ललितपुर निहाल चन्द्र, उप कृषि निदेशक ललितपुर संतोष कुमार सविता, अधिषासी अभियन्ता विद्युत ललितपुर आकाश सचान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी ललितपुर परवेज खांन, जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर रामशंकर, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग ललितपुर नवाब ंिसंह, सहकारता विभाग ललितपुर रमेश कुमार गुप्ता, उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी जे.डी.सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ललितपुर नवीन मिश्रा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर डी.एन.सिंह द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये बैठक का समापन किया।