plantation work: वृक्षारोपण कार्य को जन आन्दोलन बनायें- मण्डलायुक्त

plantation work: झांसी। मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी डा. अजय शंकर पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि 05 जुलाई 2022 को वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022 के कार्यक्रम को वृहद स्तर पर जन आन्दोलन के रूप में मनाये जाने हेतु शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने जनपदों में अमृत वन शक्ति वन नगर वन, खाद्य वन, बाल वन तथा युवा वन की स्थापना के सम्बन्ध में तैयारी करवा लें जिससे 05 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर पर जन आन्दोलन बनाया जा सके।

plantation work:

एक घर एक वृक्ष लक्ष्य के तहत प्रत्येक घर को एक वृक्ष दिया जाएगा

plantation work: मण्डलायुक्त डा. अजय शंकर पाण्डेय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अतिरिक्त निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गयी है। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम जन आन्दोलन के रूप में आयोजित किए जाएं, जिसमें एक घर एक वृक्ष के लक्ष्य के तहत प्रत्येक घर को एक वृक्ष मुहैया कराते हुए उन्हें प्रेरित किया जाए कि वे अपने घर अथवा खेत जहाँ पर उचित स्थान हो, कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएँ तथा वृक्षारोपण की सेल्फी आप द्वारा तैयार कराये गये व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट की जाए।

सद्भावना ग्रामों में स्थल चिन्हित कर वृक्षारोपण कर बनेंगे सद्भावना वन

इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर कराया जाए। जनपद के सद्भावना ग्रामों में एक स्थल चिन्हित कर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए तथा इसका नाम सद्भावना वन रखा जाए। इन कार्यों से वर्तमान ग्राम प्रधान (कुशल प्रधान) एवं पराजित प्रधान (विकास सलाहकार) के अतिरिक्त सदस्य ग्राम पंचायतों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए।

वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से बनेंगे वरिष्ठ नागरिक वन

जनपदों में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान प्रदान करने एवं उनका सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिक वन के नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित किया जाए तथा वरिष्ठ नागरिकों विशेष रूप से सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों को वृक्षारोपण कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनके द्वारा वृक्षारोपण कराये जाने तथा उन्हें भविष्य में वृक्षों के संरक्षण हेतु सहभागी बनाया जाए जिससे उनका वृक्षों से लगाव रहे तथा अधिकाधिक वृक्ष जीवित रह सकें।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime