PM Awas Yojana Urban 2025: केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास योजना है, इस योजना के तहत देश के गरीब वर्ग के परिवारों के पक्के मकान बनवाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ अभी तक देश के काफी लोगों ने उठा लिया है। सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 चालू की गई थी, जिसमें बहुत से लोगों को पक्के घर मिल गए हैं। अब सरकार पीएम आवास योजना शहरी 2.0 चालू कर रही है जिसके तहत एक करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में घर बनवाने या घर खरीदने में आर्थिक मदद की जाती है। अगर आप भी शहरी क्षेत्र में रहते हैं और अभी तक कच्चे मकान में रह रहे हैं तो अब ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार योजना के तहत पक्के मकान बनवा रही है। अभी तक पीएम आवास योजना के तहत गांव और शहरों में करोड़ों जरूरतमंद लोगों को पक्का घर मिल गया है। आइए जानते हैं इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं।
शहरी पीएम आवास योजना क्या है?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 25 जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) की शुरूआत की थी। सरकार की इस योजना का लक्ष्य था कि देशभर के जरूरतमंद लोगों को पक्का आवास बनवाया जाए। शहरी क्षेत्र में कच्चे मकान में रह रहे लोगों को पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए सरकार ने योजना के तहत आर्थिक मदद दी थी। सरकार की PMAY-U 1.0 की सफलता के बाद अब PMAY-U 2.0 लॉन्च किया गया है और 2024 के बजट में इसकी घोषणा भी की गई है। अब अगले 5 वर्षों में PMAY-U 2.0 के तहत सरकार एक करोड़ शहरी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के आवास बनवाने जा रही है।
पीएम आवास योजना शहरी का मकसद
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद प्रदान करना
- शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब व मध्यम परिवारों को आवास उपलब्ध कराना
शहरी पीएम आवास योजना की मुख्य विशेषताएं
- खुद की जमीन पर घर बनाने के लिए सरकार 2.5 लाख रूपये देती है
- ऐसे लोग जो भूमिहीन हैं उन्हें बिल्डर्स के साथ पार्टनरशिप कर सस्ते आवास उपलब्ध कराना
- सरकार द्वारा जो आवास दिया जाता है उसका किराया बहुत कम रहना
- योजना के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रूपये की ब्याज सब्सिडी
शहरी पीएम आवास योजना की पात्रता
- जो लोग पिछले 20 साल में किसी भी आवास योजना का लाभ लिया है, वह इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं
- पीएम आवास योजना ग्रामीण या पीएम आवास योजना शहरी किसी एक को चुन सकते हैं
- 3 लाख रूपये वार्षिक आय वाले परिवार EWS श्रेणी के तहत आते हैं
- 6 लाख रूपये सालाना आय वाले परिवार LIG श्रेणी में
- 9 लाख रूपये सालाना कमाई वाले परिवार HIG श्रेणी में
इन लोगों को पीएम आवास योजना में मिलेगी प्राथमिकता
ऐसे लोग जिनके पास अभी तक पक्का मकान नही है सरकार उनके लिए इस योजना का लाभ दे रही है। योजना के तहत एकल महिलाओं, विधवाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को वरीयता दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको PMAY-U के पोर्टल पर जाना होगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here | 
| Telegram Group | Click Here | 
यह भी पढ़ें: –
- PM Kisan 21st Installment 2025: किसानों के लिए अलर्ट! PM किसान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार खत्म! लेकिन पहले करें ये 3 जरूरी काम
- UP Farmer ID 2025 Update: बड़ी खबर: बिना फार्मर ID किसानों को नहीं मिलेगा खाद और PM किसान की किस्त, जानिए नई शर्तें और नियम

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।

