PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत फरवरी 2026 में जारी होने वाली 22वीं किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों का e-KYC पूरा नहीं होगा, उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। अच्छी बात यह है कि जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, वे यह प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल से ही पूरी कर सकते हैं।
PM-Kisan योजना का लाभ सही और पात्र किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने e-KYC को अनिवार्य किया है। इससे फर्जी लाभार्थियों की पहचान होती है और भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी बनती है। यदि समय रहते e-KYC नहीं कराया गया, तो किसान की किस्त अटक सकती है।
OTP से घर बैठे e-KYC करने का आसान तरीका
जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, वे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर मिनटों में e-KYC पूरी कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलें और PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
e-KYC विकल्प चुनें
होमपेज पर मौजूद Farmers Corner सेक्शन में जाकर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
आधार नंबर दर्ज करें
अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर से OTP प्राप्त करें
आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get Mobile OTP पर क्लिक करें।
पहला OTP सबमिट करें
मोबाइल पर आए 4 अंकों के OTP को दर्ज कर सबमिट करें।
आधार OTP के जरिए सत्यापन
इसके बाद आधार OTP प्राप्त करने का विकल्प आएगा। यहां 6 अंकों का OTP दर्ज कर अंतिम सबमिट करें।
e-KYC सफल होने का संदेश
सभी स्टेप्स सही होने पर स्क्रीन पर e-KYC सफलतापूर्वक पूरा होने का मैसेज दिखाई देगा।
OTP न आने पर क्या करें
- कई बार सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से OTP आने में देरी हो जाती है।
- ऐसी स्थिति में किसान सुबह जल्दी या देर रात दोबारा कोशिश कर सकते हैं।
- मोबाइल नेटवर्क ठीक होना भी जरूरी है।
आधार से मोबाइल लिंक नहीं है तो ये विकल्प अपनाएं
जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, उनके लिए सरकार ने दूसरे विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं।
फेस ऑथेंटिकेशन से e-KYC
PM-Kisan मोबाइल ऐप के जरिए चेहरा पहचान (Face Authentication) के माध्यम से e-KYC पूरी की जा सकती है।
CSC सेंटर से ऑफलाइन e-KYC
अगर ऑनलाइन तरीका संभव नहीं है, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC करवाई जा सकती है। इसके लिए मामूली शुल्क लिया जा सकता है।
अब Farmer ID भी होगी जरूरी
जनवरी 2026 में हुए नए अपडेट के मुताबिक, आने वाली किस्तों के लिए Farmer ID का होना भी अनिवार्य कर दिया गया है। जिन किसानों की Farmer ID नहीं बनी है, उन्हें जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी किस्त में रुकावट न आए।
किसानों के लिए जरूरी सलाह
PM-Kisan योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के पाने के लिए किसान समय रहते e-KYC और Farmer ID दोनों पूरे कर लें। इससे न केवल 22वीं किस्त मिलेगी, बल्कि आगे आने वाली सभी किस्तों में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Aadhaar Card: कहीं आपके आधार से तो नहीं लिया गया फर्जी लोन? मिनटों में मोबाइल से ऐसे करें चेक
- Education Policy Update: TET को लेकर बड़ा संकेत, सरकारी टीचरों को मिल सकती है राहत

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।