PM Kusum Yojana Registration: बड़ी खुशखबरी! पीएम कुसुम योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर मिल रहे सोलर पंप, लाभ पाने के लिए किसान जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

PM Kusum Yojana Registration: देश कोई भी हो उसकी रीढ़ की हड्डी किसान होते हैं। किसान ही वह मेहनती लोग होते हैं जो अनाज का उत्पादन करते हैं। अनाज से ही सभी का जीवन है। केन्द्र सरकार समय-समय पर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये तमाम प्रकार की योजनाएं लेकर आती है। इन योजनाओं का लाभ किसानों को बखूबी मिलता भी है। जिस कारण किसानों की स्थिति मजबूत बनी रहती है। किसानों की एक ही तमन्ना रहती है कि जिस क्षेत्र में वह अनाज का उत्पादन करते हैं, वह भूमि पूर्ण रूप से सिंचित हो और सर्व सुविधा से युक्त हो। किसानों के हित और सुविधा के लिए सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तारता से।

पीएम कुसुम योजना के पात्रों को उपकरण पर 90 प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी

सर्वप्रथम किसानों को यह बता दें कि आखिर पीएम कुसुम योजना क्या है, तो किसान भाईयों को बता दें कि पीए कुसुम योजना वह योजना है, जिसके तहत किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप दिये वितरित किये जायेंगे। यह सोलर पंप उन्हीं किसानों को दिये जायेंगे जिन्होंने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाय है। रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे किसानों को सरकार योजना के तहत सोलर पंप देगी। जिससे किसान अपनी भूमि में यह सोलर पंप लगाकर अपनी फसल को सिंचित कर सकेंगे।

PM Kusum Yojana Registration: किसानों के हित के लिए है पीएम कुसुम योजना

खबर के मुताबिक किसानों को अवगत करा दें कि यह जो पीएम कुसुम योजना सरकार चला रही है, यह योजना किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार का यह उददेश्य है कि अभी तक किसान ऐसे कृषि वाले क्षेत्रों में फसल की बुवाई करते हैं जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। लेकिन इस स्थिति में वह किसान डीजल के पंपों से अपनी फसल को सिंचित करते हैं। लेकिन अब किसानों को डीजल पंप से डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार किसानों को सोलर पंप देने वाली है। इसलिए किसानों के लिए सरकार द्वारा यह हितकारी योजना है।

PM Kusum Yojana Registration: योजना के तहत किसान बंजर भूमि को भी बना सकेंगे उपजाऊ

किसानों को यह अवगत करा दें कि जो पीएम किसान योजना सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही है। इसका मुख्य उददेश्य यह भी है कि किसानों की जो बंजर भूमि पड़ी रहती है और वहां पर खेतीबाडी नहीं हो पाती है। ऐसे में इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप दिये जायेंगे और उन स्थानों पर यह सोलर पंप लगाये जायें, जिसके तहत बंजर भूमि भी इस योजना के तहत खिल उठेगी।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime